भाजपा नेता ने दी फर्जी वोट डालने की सीख

अवनीश कुमार
मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 (14:33 IST)
BJP MP vira video : इटावा लोकसभा से सांसद व भाजपा प्रत्याशी ने डॉक्टर रामशंकर कठेरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इसमें वह मंच पर खड़े होकर फर्जी मतदान करने का तरीका बता रहे हैं। वही मंच पर मौजूद पदाधिकारी तालियां बजाते हुए नजर आ रहे हैं। 
 
बताते चलें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो सिकंदरा का बताया जा रहा है। यहां पर बीजेपी सांसद व प्रत्याशी डॉक्टर रामशंकर कठेरिया केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद बीजेपी सांसद व प्रत्याशी डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी को संबोधित भी किया।
 
इस दौरान कठेरिया ने मंच से कहा कि जो वोटर बाहर हैं उनको फोन करके बुला लेना। आधे आ जाए तो उनका वोट डलवा देना और जो ना हुए उनका खुद ही वोट डाल देना। इस दौरान वे यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ताली तो बजाओ और कुछ तो करो।
 
उन्होंने कहा कि यह चुनाव आजादी की लड़ाई से कम नहीं है। नए भारत का निर्माण हो रहा है। मोदी जी को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत लगा दो सब कुछ कर दो।
 
वही इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विपक्ष के नेता सोशल मीडिया पर बीजेपी प्रत्याशी पर जमकर हमला बोलते हुए सवाल खड़े करते हुए नजर आ रहे हैं। इस साथ ही बीजेपी प्रत्याशी के द्वारा फर्जी वोट डालने की सीख देने को लेकर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Rate : सस्ता हुआ सोना, कीमतों में 1200 से ज्यादा की गिरावट

भारत को चीन कोई खतरा नहीं, Sam Pitroda के बयान से Congress का किनारा, BJP ने बताया गलवान के शहीदों का अपमान

Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स

दिल्ली में आज क्‍यों आया भूकंप, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

अगला लेख