Biodata Maker

छिंदवाड़ा में वोटिंग के दौरान बड़ा सियासी उलटफेर, भाजपा में शामिल होने वाले महापौर ने कमलनाथ-नकुलनाथ का किया समर्थन

विकास सिंह
शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 (12:56 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट छिंदवाड़ा में आज वोटिंग के दौरान बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। एक पखवाड़े पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके आज कांग्रेस में लौट आए और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ के समर्थन में वोट की अपील की।

ALSO READ: छिंदवाड़ा में फिर कमलनाथ को बड़ा झटका, महापौर और नगर निगम सभापति भाजपा में शामिल
छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके ने वीडियो जार करते हुए कहा कि 'आज मैं बिना किसी डर- दबाव के अपनी महत्वपूर्ण बात रखने जा रहा हूं। कुछ दिन पूर्व मैंने किसी राजनीतिक दल को ज्वाइन किया था, लेकिन जिस दिन से मैंने ज्वाइन किया, मेरे अंदर एक घुटन महसूस हो रही थी। मुझे लग रहा था विक्रम तुम गलत कर रहे हो, तुम उस इंसान के साथ गलत कर रहे हो जिसने छिंदवाड़ा का विकास किया, छिंदवाड़ा के लोगों की दुख-दर्द में मदद की और हमेशा करते आए हैं, चाहे शिक्षा की बात हो, चाहे इलाज की बात हो चाहे विकास कार्यों की बात हो। साथियों जीवन में राजनीति करने के अवसर बहुत आएंगे, भविष्य में मेरे साथ क्या होगा मुझे अंदाजा नहीं है। लेकिन आज अगर मैं अपने नेता कमलनाथ और नकुलनाथ जी  के साथ खड़ा नहीं हुआ। मुझे भी उन्होंने कहां से कहां पहुंचाने का काम किया। छिंदवाड़ा का काम किया। आगे मेरे साथ क्‍या होगा मुझे पता नहीं लेकिन मैं आज आप सभी से अपील करना चाहता हूं कि कमलनाथ जी को, नकुलनाथ जी भारी बहुमत से विजयी बनाए”।

सीएम ने दिलाई थी सदस्यता- छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा की सदस्यता दिलाई थी। ऐसे में आज वोटिंग के दौरान विक्रम अहाके के कांग्रेस और नकुलनाथ का समर्थन करना भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
 
<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Putin India Visit : पुतिन के भोज में थरूर को आमंत्रण, राहुल गांधी और खरगे को नहीं बुलाने पर कांग्रेस नाराज, सुनना थी अंतरात्मा की आवाज

क्यों हो रही है indigo की उड़ानें रद्द, FDTL रद्द, जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन, कब सामान्य होंगे हालात

Vladimir Putin: व्लादिमीर पुतिन कैसे बने रूस की जासूसी संस्था KGB के जासूस?

putin india vist Updates : PM मोदी और पुतिन के ऐलान के बाद उड़ी पाकिस्तान की नींद, रूस और भारत में क्या हुआ समझौता

Vladimir Putin के भारत दौरे से तिलमिलाया अमेरिका, ट्रंप ने करीबी की कंपनी पर ठोंका 71 लाख डॉलर का जुर्माना

अगला लेख