Hanuman Chalisa

चिदंबरम का दावा, मोदी की गारंटी बेअसर, भाजपा को झूठ का सहारा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (10:54 IST)
Chidambaram news in hindi : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि संपत्ति के पुनर्वितरण और विरासत कर से जुड़े मनगढ़ंत विवाद से पता चलता है कि भाजपा इस लोकसभा चुनाव में डरी हुई है और वह झूठ का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी कोई असर छोड़ने में कामयाब नहीं रही।

ALSO READ: विरासत टैक्स पर घिरी कांग्रेस का पलटवार, शेयर किया जयंत सिन्हा का वीडियो, PM मोदी से पूछा सवाल
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष रहे चिदंबरम ने यह भी कहा कि पार्टी का यह चुनावी दस्तावेज किसी धर्म विशेष के लिए नहीं बल्कि सभी वर्गों के लिए न्याय का वादा करता है।
 
चिदंबरम ने एक बयान में कहा, 'यह स्पष्ट है कि भाजपा कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र 2024 से घबरा गई है। घोषणापत्र ने लोगों, विशेषकर गरीबों और मध्यम वर्ग के मन में गहरी छाप छोड़ी है।'
 
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि घोषणापत्र अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, युवाओं और महिलाओं को नई आशा देता है।
 
उन्होंने दावा किया कि संपत्ति के पुनर्वितरण और विरासत कर पर मनगढ़ंत विवाद उस डर का संकेत देता है जिसने भाजपा को पूरी तरह से जकड़ लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में इन दोनों विषयों को लेकर कोई बात नहीं की गई है।

ALSO READ: लोकसभा चुनाव 2024 : दूसरे चरण का प्रचार थमा, 13 राज्यों की 89 सीटों पर होगी वोटिंग... राहुल गांधी-हेमा मालिनी समेत इन दिग्गजों की परीक्षा
पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि मैं लोगों को याद दिलाना चाहता हूं कि संपत्ति शुल्क को 1985 में कांग्रेस सरकार ने समाप्त कर दिया था। संपत्ति कर को 2015 में भाजपा सरकार ने समाप्त कर दिया था।
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र तीन जादुई शब्दों ‘काम, धन और कल्याण’ पर आधारित है। काम का मतलब है कि हम लाखों लोगों के लिए अधिक नौकरियां पैदा करेंगे। धन का मतलब है कि हम ऐसी नीतियां अपनाएंगे जिससे संपत्ति का सृजन होगा और हमारी जीडीपी तेजी से बढ़ेगी। कल्याण का मतलब है कि ऐसे उपाय होंगे जो लोगों की आय और जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि करेंगे।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा की 'मोदी की गारंटी' बिना कोई असर छोड़े गायब हो गई इसलिए भाजपा चीजों को तोड़ने-मरोड़ने, झूठ और दुरुपयोग की अपनी पुरानी चाल पर वापस आ गई है।
 
चिदंबरम ने कहा कि मुझे यकीन है कि लोग भाजपा के खतरनाक और विभाजनकारी खेल को देखेंगे और एक ऐसी सरकार चुनेंगे जो विकास, समानता और न्याय के युग की शुरुआत करे। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पाकिस्तानी सेना अल्लाह की फौज, दुश्मन पर फेंकी गई मिट्टी भी मिसाइल में बदल जाती, आसिम मुनीर की गीदड़भभकी पर आपको हंसी आएगी

महाराष्ट्र की राजनीति फिर गर्माई, महायुति में खटपट, किस बात को लेकर नाराज हैं शिंदे, गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात

470 ड्रोन, 48 मिसाइलें... रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, जेलेंस्की बोले- काफी नुकसान हुआ

iPhone की चोरी और खोने पर ना घबराएं, Apple ने शुरू हुआ एक नया प्लान

WhatsApp के 3.5 अरब यूजर्स क्यों खतरे में, क्या डेटा हो गया लीक, सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

अगला लेख