पाकिस्तान पर बोल बुरे फंसे मणिशंकर अय्यर, कांग्रेस ने भी बनाई दूरी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 10 मई 2024 (14:48 IST)
Manishankar Aiyar : पाकिस्तान के सम्मान की बात कहना वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर को खासा महंगा पड़ गया। कांग्रेस ने अय्यर के बयान से खुद को अलग कर लिया। पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री की रोज की मूर्खताओं से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा उन्हें ढूंढ कर लाई है। ALSO READ: मणिशंकर अय्यर का पाकिस्तान प्रेम, लोकसभा चुनाव में बढ़ी कांग्रेस की मुश्किल
 
कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि अय्यर ने पार्टी की ओर से कोई बात नहीं कही है। उन्होंने अय्यर के बयानों से पूर्ण रूप से असहमति जताई और कहा कि यह पुराना वीडियो है।
 
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित किया गया है जिसमें अय्यर यह कहते नजर आ रहे हैं कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि वह एक संप्रभु राष्ट्र और उसके साथ संवाद कायम करना चाहिए क्योंकि उसके पास भी परमाणु हथियार है।
 
कांग्रेस नेता वीडियो में कह रहे हैं कि वहां अगर सत्ता में कोई सिरफिरा व्यक्ति आ गया और उसने परमाणु बम का इस्तेमाल किया तो यह अच्छा नहीं होगा और यहां भी इसके प्रभाव होंगे। ALSO READ: मणिशंकर अय्यर राजनीति के जोकर, बोले शिवराज, 56 इंच सीने वाले पीएम, कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं
 
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और पूरा देश इस बात को गर्व से याद करता है कि दसंबर 1971 में पाकिस्तान को तोड़ कर स्वतंत्र देश बांग्लादेश बनाया गया था। इसके लिए इंदिरा गांधी के निर्णायक और दृढ़ नेतृत्व और हमारे सशस्त्र बलों की वीरता का आभार।
 
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

अगला लेख