बिहार में पीएम मोदी की चुनावी रैलियों से पहले जयराम रमेश ने पूछे सवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 25 मई 2024 (11:29 IST)
congress questions PM Modi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार के पाटलिपुत्र, काराकाट और बक्सर संसदीय क्षेत्रों में शनिवार को अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की इन रैलियों से पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उनसे कई सवाल किए हैं। ALSO READ: दिल्ली में वोटिंग का उत्साह, राष्‍ट्रपति मुर्मू समेत कई दिग्गजों ने किया मतदान
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में कहा कि आज पाटलिपुत्र जा रहे निवर्तमान प्रधानमंत्री से हमारे सवाल... पटना में ‘स्मार्ट सिटी’ और ‘नमामि गंगे’ परियोजना के लिए प्राप्त धनराशि कहां गायब हो गई?
 
उन्होंने सवाल किया कि क्या बिहटा हवाई अड्डा कभी बनेगा? भाजपा और जदयू की सरकार एक और प्रश्नपत्र लीक को रोकने में क्यों विफल रहीं? पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा क्यों नहीं दिया गया?
 
कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार की घोषणाओं को जुमला बताते हुए कहा कि पटना को 2019 और 2020 में बड़े पैमाने पर जलभराव और बाढ़ का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि तब की आपदाओं से यह साबित हुआ था कि पानी निकासी की प्रणालियों में व्यापक रूप से निवेश करने की आवश्यकता है, लेकिन स्मार्ट सिटी और नमामि गंगे परियोजना के तहत मिली धनराशि का अभी भी काफी कम इस्तेमाल किया गया है।
 
उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के तहत छह जल-मल शोधन संयंत्र (एसटीपी) और पांच नए सीवरेज नेटवर्क को मंजूरी दी गई थी लेकिन 11 परियोजनाओं में से केवल चार ही पूरी हो पाई हैं।
 
 
उन्होंने कहा कि 2016 में मंजूरी मिलने के आठ साल बाद भी ऐसे कोई संकेत नहीं हैं कि बिहटा हवाईअड्डा कभी बनेगा, लेकिन गुजरात तथा उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों को उड़ान योजना के तहत खूब हवाई अड्डे मिले हैं जबकि बिहार पीछे रह गया। ALSO READ: छठे चरण के लिए 58 सीटों पर मतदान का उत्साह, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
 
रमेश ने कहा कि इसी महीने ही खबर आई थी कि पटना में नीट-यूजी का प्रश्नपत्र लीक हो गया था। मोदी सरकार के कार्यकाल में प्रश्नपत्र लीक होना एक नियमित घटनाक्रम बन गया है। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी भाजपा का ही शासन है, जहां 40 से अधिक प्रश्नपत्र लीक हुए हैं और गुजरात तो प्रश्नपत्र लीक होने की राजधानी के रूप में उभरा है, जहां से पूरे देश में प्रश्नपत्र लीक की साजिश रची जाती है।
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के न्याय पत्र ने प्रश्नपत्र लीक से मुक्ति की गारंटी दी है, जिसमें इसे रोकने के लिए एक संस्थान की स्थापना, नीति निर्माण, प्रश्नपत्र लीक से जुड़े मामलों में फैसले के लिए फास्ट ट्रैक अदालत और सभी पीड़ितों को आर्थिक मुआवजा देना शामिल है।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री मोदी ने पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने के नीतीश कुमार के अनुरोध को खारिज कर दिया था, जबकि बिहार के लोग इसकी लंबे समय से मांग कर रहे हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Rahul Gandhi : लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, विपक्षी नेताओं की बैठक में फैसला

MP: मोहन सरकार का अहम फैसला, अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर सरकार नहीं

इंदौर-भोपाल, नागपुर, जयपुर से लेकर देशभर के शहरों में क्‍यों शटडाउन हो रहे FIIT JEE सेंटर्स, क्‍या है स्‍कैम?

काम आया पाई-पाई बचाया पैसा, 46 साल के भारतीय इलेक्ट्रिशियन ने निवेश में जीते 2 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

राहुल ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली, ओवैसी बोले जय फिलीस्तीन

अगला लेख