Lok Sabha Election : केरल चुनाव को लेकर कांग्रेस का आरोप, एक जैसे हैं PM मोदी और CM विजयन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 17 अप्रैल 2024 (18:48 IST)
Congress's allegations regarding PM Modi and Kerala Chief Minister : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हालिया केरल यात्रा से उपजी राजनीतिक हलचल राज्य में अभी थमी नहीं है और कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि मोदी और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन लोगों को यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे दोनों एक-दूसरे के समान नहीं हैं, लेकिन राज्य के लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि वे एक ही हैं।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव 2024 : क्यों जीत रही BJP, विपक्ष कहां कर रहा चूक, प्रशांत किशोर का दावा- बंगाल-तेलंगाना में चौंकाएंगे मोदी
राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीसन ने यहां कन्नूर के पास पनूर में यह बात कही। मुख्यमंत्री विजयन पर तीखा प्रहार करते हुए सतीसन ने कहा कि पिछले एक महीने से उन्होंने मोदी के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोला लेकिन वह लगातार कांग्रेस और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की आलोचना कर रहे हैं।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस में क्यों भगदड़, बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने की क्या है वजह?
सतीसन ने आरोप लगाया कि केरल में अपनी हालिया चुनावी रैलियों के दौरान राज्य सरकार के खिलाफ मोदी के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते समय भी मुख्यमंत्री विनम्र और सतर्क थे। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों अब लोगों को यह समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि वे एक जैसे नहीं हैं, लेकिन राज्य के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि वे एक ही हैं।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव से पहले गौरव वल्लभ का इस्तीफा, जानिए क्यों छोड़ा कांग्रेस का साथ?
सतीसन ने आरोप लगाया कि विजयन राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ आरोप लगाकर भारतीय जनता पार्टी को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भाजपा केरल में एक भी सीट नहीं जीतेंगी। उन्होंने भरोसा जताया कि यूडीएफ राज्य की सभी 20 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

अगला लेख