रैली में नाबालिगों का किया इस्तेमाल, महबूबा मुफ्ती को EC का नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 5 मई 2024 (21:16 IST)
Election Commission notice to Mehbooba Mufti : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को राजौरी जिले में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान वोट मांगने के लिए एक बच्ची का इस्तेमाल करने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। राजौरी अनंतनाग लोकसभा सीट का हिस्सा है। यहां लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।
 
चुनावी रैली के संबंध में कारण बताओ नोटिस : जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने इस सीट से नामांकन दाखिल किया है। उन्हें मिलाकर यहां से कुल 20 उम्मीदवार मैदान में हैं। राजौरी के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट और आदर्श आचार संहिता के नोडल अधिकारी राजीव कुमार खजूरिया ने एक मई को जिले के शाहदरा शरीफ इलाके में आयोजित एक चुनावी रैली के संबंध में महबूबा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
ALSO READ: कश्मीरी पंडितों की पीड़ा को लेकर क्या बोलीं PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती
खजूरिया ने महबूबा को दिए गए नोटिस में कहा, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें आप पीडीपी के लिए वोट मांगने के मकसद से एक नाबालिग बच्ची का इस्तेमाल कर रही हैं और बच्ची द्वारा अपील किए जाने के बाद आप उसकी सराहना भी कर रही हैं।
ALSO READ: Corona Vaccine की लोकसभा चुनाव में एंट्री, खरगे बोले- देश को बर्बाद कर देंगे PM मोदी
नोटिस में यह भी चेतावनी : निर्वाचन आयोग और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के दिशानिर्देशों का हवाला देते हुए अधिकारी ने पीडीपी नेता से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए। नोटिस में उन्हें यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि वह जवाब नहीं देती हैं तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और राजौरी में रैली या जनसभा करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोले- ट्यूटर बदलना बहुत जरूरी है...

Secular Civil Code लागू करेगी मोदी सरकार, लोकसभा में बोले PM ने किया ऐलान

आज हमने किसान भी खत्म कर दिया और जवान भी, मोदी साहब किसानों को देशद्रोही मत समझिए

Farmer Protest : 16 को देशभर में ट्रैक्टर मार्च, 18 दिसंबर को पंजाब में रेल रोको आंदोलन, एक दिन आगे बढ़ा दिल्ली चलो मार्च

H-1B Visa को लेकर चौंकाने वाली खबर, 50% तक की गिरावट, ट्रंप से पद ग्रहण से पहले टेंशन में क्यों भारतीय

अगला लेख