Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Arunachal Pradesh Election : चुनावों से पहले एक्शन में आया EC, एक वाहन से 1 करोड़ नकद जब्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें Election Commission team seized one crore rupees cash from the vehicle

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

ईटानगर , शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (20:05 IST)
Cash worth Rs 1 crore seized from a vehicle : अरुणाचल प्रदेश में निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात उड़न दस्ते और सर्विलांस टीम ने लॉन्गडिंग जिले में एक वाहन से एक करोड़ रुपए की नकदी जब्त की है। यह वाहन एक निजी निर्माण कंपनी के कार्यकारी निदेशक हर्षवर्धन सिंह के नाम पर पंजीकृत है। यह वाहन मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के काफिले के पीछ-पीछे जा रहा था।
यह वाहन मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के काफिले के पीछ-पीछे जा रहा था : पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आयोग की टीमों ने गुरुवार शाम को कानुबड़ी जांच चौकी पर वाहन से नकदी जब्त की। उन्होंने बताया कि यह वाहन एक निजी निर्माण कंपनी के कार्यकारी निदेशक हर्षवर्धन सिंह के नाम पर पंजीकृत है। अधिकारी के मुताबिक, यह वाहन मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के काफिले के पीछ-पीछे जा रहा था।
आयकर विभाग को जब्त नकदी के बारे में सूचित कर दिया : संगमा पार्टी की एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए जा रहे थे। लॉन्गडिंग के पुलिस अधीक्षक डेकियो गुमजा ने बताया, यह वाहन मुख्यमंत्री के काफिले का हिस्सा नहीं था बल्कि यह गाड़ियों के पीछे-पीछे चल रहा था। गुमजा ने बताया कि आयकर विभाग को जब्त की गई नकदी के बारे में सूचित कर दिया गया और वह मामले की जांच कर उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए उसके हिसाब से कार्रवाई करेंगे।
यह नकदी मजदूरों के भुगतान के लिए थी : उन्होंने बताया, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह नकदी, निर्माण कंपनी द्वारा मजदूरों के भुगतान के लिए थी। कंपनी का काम क्षेत्र में तीन स्थानों पर चल रहा है, जिसमें असम में सोनारी मेडिकल कॉलेज, अरुणाचल के तिराप जिले के खोंसा में ब्रिगेड मुख्यालय और शिवसागर में असम पुलिस बटालियन शामिल हैं। कंपनी ने मेघालय में कई परियोजनाओं को भी पूरा किया है, जिसमें विधानसभा का निर्माण भी शामिल है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Arunachal Pradesh Election : नबाम तुकी का भाजपा पर बड़ा आरोप, चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवारों को खरीद लिया