गिरिराज सिंह बोले, PM मोदी के सलाहकार न बनें केजरीवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 12 मई 2024 (10:15 IST)
Loksabha election 2024 : चौथे चरण के लिए सोमवार को होने वाले मतदान से पहले लोकसभा चुनाव की लड़ाई पीएम मोदी पर आ गई। केजरीवाल ने दावा किया कि मोदी 2025 में अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे। केजरीवाल के दावे पर भाजपा में बवाल मच गया। अमित शाह समेत कई भाजपाई दिग्गजों ने मामले पर सफाई दी। इस बीच केंद्रीय मंत्री व बेगुसराय से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह को पीएम मोदी का सलाहकार नहीं बनने की सलाह दी। ALSO READ: Lok Sabha Elections 2024 : मोदी तीसरा कार्यकाल भी पूरा करेंगे, केजरीवाल के सवाल पर अमित शाह का पलटवार
 
गिरिराज सिंह ने एएनआई से बातचीत में कहा कि केजरीवाल PM मोदी के सलाहकार न बनें, देश की जनता जब तक PM मोदी को चाहेगी तब तक वे देश को दिशा देंगे, 2029 के बाद भी देश की जनता चाहेगी तो नरेंद्र मोदी रहेंगे।
 
उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल डरे हुए हैं और अभी तो जेल से पेरोल पर आए हैं। केजरीवाल एक ऐसे व्यक्ति का नाम है जो अपनी बातों पर ही नहीं टिकते। जब राम मंदिर विवाद में था तब कहते थे कि जो मस्जिद तोड़कर बना है वहां नहीं जाऊंगा लेकिन फिर राम भक्त, हनुमान भक्त हो गए लेकिन न तो वे राम भक्त हैं न हनुमान भक्त, वे सत्ता भक्त हैं।
 
 
इस पर अमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और पूरे इंडी अलायंस को कहना चाहता हूं कि मोदी जी 75 साल के हो जाएं, इससे आपको आनंदित होने की जरूरत नहीं है। ये भाजपा के संविधान में कहीं नहीं लिखा है। मोदी जी ही ये टर्म पूरी करेंगे। मोदी जी ही आगे देश का नेतृत्व करते रहेंगे। भाजपा में कोई कंफ्यूजन नहीं है।
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हाथरस हादसे पर घिरे 'साकार हरि' की पूरी कहानी, क्या कहती हैं पैतृक गांव की महिलाएं

CBI ने भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज की पहली FIR, जानिए क्‍या है मामला...

Hemant Soren : झारखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का राजनीतिक सफर

Hathras stampede case : 100 करोड़ संपत्ति के स्वामी नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा, जानिए UP में स्थित 24 आश्रमों की सचाई

Tamil Nadu : पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी की रिमांड अवधि बढ़ाई, मनीलॉन्ड्रिंग केस में किया था गिरफ्तार

अगला लेख
More