राजनीति के खेत में हेमा मालिनी ने साड़ी पहनकर काटी फसल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024 (14:51 IST)
हेमा मालिनी मथुरा से लोकसभा सांसद हैं इन दिनों चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान हेमा मालिनी किसानों के बीच पहुंच गईं, जहां उन्होंने चिलचिलाती धूप में हाथों में हंसिया लेकर खेतों में उतर गई और गेहूं की फसल काटते हुए दिखाई दीं।

खुद हेमा ने शेयर की तस्‍वीरें : हेमा मालिनी ने किसानों के बीच खेतों में फसल काटने की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें वो कांजीवरम साड़ी पहनकर तेज दोपहरी में किसानों के साथ फसल काटते दिख रही हैं। किसान भी अचानक अपने बीच हेमा मालिनी को देखकर हैरान हो गए हैं। हेमा मालिनी ने इस दौरान हाथों में फसल काटने वाला हंसिया लेकर गेहूं काटा और खूब फोटो भी खिंचाए।

क्‍या लिखा हेमा मालिनी ने : इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बीजेपी सांसद ने लिखा, 'आज मैं किसानों के साथ बातचीत करने के लिए खेतों में गईं, जिनसे से मैं पिछले दस सालों से नियमित रूप से मिल रही हूं। उनके बीच मुझे बहुत अच्छा लगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि मैं उनके साथ पोज दूं, जो मैंने किया'

लोग कर रहे हैं तस्‍वीरों पर रिएक्‍ट : हेमा मालिनी ने इस दौरान खेतों में मौजूद किसानों से बात की और महिलाओं के साथ भी फ़ोटो भी खिंचाए. उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। हेमा मालिनी इससे पहले भी 2019 को लोकसभा चुनाव में इसी तरह किसानों के साथ दिखाई दी थी। इस दौरान वो गर्मी के दिनों में खेतों में फसल काटते हुए दिखाई दी थी।
Edited by: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

अगला लेख