हेमा मालिनी ने लिया यमुना शुद्धिकरण का संकल्प, बोलीं कृष्ण नहीं चाहते मथुरा छोड़कर जाऊं

नामांकन से पहले की पूजा पाठ

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (21:25 IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मथुरा लोकसभा सीट पर एक बार फिर से अदाकारा हेमा मालिनी को प्रत्याशी बनाकर उतारा है। हेमा मालिनी के पक्ष में कल सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ एक जनसभा को संबोधित करते हुए हेमा के लिए वोट मांगेंगे। हेमा मालिनी फिर से सांसद बनने के लिए यमुना पूजन के लिए पहुंचीं। बुधवार में उन्होंने विश्राम घाट पर विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया।

मथुरा में द्वितीय चरण 26 अप्रैल में मतदान होना है और नामांकन की कल अंतिम तिथि है। नामांकन करने की प्रक्रिया पूरी करने पहले उन्होंने यमुना विश्राम घाट पर पूजा-अर्चना करके विजय का आशीर्वाद लिया। मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि वे अपने 10 साल के कार्यकाल में यमुना शुद्धिकरण के लिए प्रयासरत रही हैं यदि अब वे तीसरी बार सासंद बनेंगी तो वे यमुना शुद्धिकरण को पहले प्राथमिकता देंगी।
 
 यमुना महारानी विश्राम घाट पर चतुर्वेदी समाज के लोगों की मौजूदगी में आचार्य माखनलाल एवं आचार्य राधावल्लभ चतुर्वेदी द्वारा विधि-विधान से मंत्रोच्चार के साथ पूजन और दुग्धाभिषेक कराया गया। हेमा ने मथुरा-वृंदावन की जनता से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि वे भगवान कृष्ण की भक्त हैं, इसलिए मथुरा से चुनाव लड़ रही हैं, भगवान कृष्ण चाहते हैं कि मैं यही रहूं और आपकी सेवा करूं। मथुरा की गलियों से गुजरते हुए हेमा मालिनी ने वहां की प्रसिद्ध कचौडी का स्वाद भी चखा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

अगला लेख