जयंत सिन्हा का भाजपा को जवाब, मुझसे किसी ने संपर्क तक नहीं किया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 23 मई 2024 (09:30 IST)
jayant sinha answer to bjp : पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने भाजपा के कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया। उन्होंने 2 पन्नों की चिट्ठी सोशल मीडिया पर शेयर कर कहा कि मुझसे किसी ने संपर्क तक नहीं किया। भाजपा ने हजारीबाग से जयंत सिन्हा के स्थान पर मनीष जायसवाल को उम्मीदवार बनाया था। ALSO READ: जयंत सिन्हा ने नहीं डाला वोट, भाजपा ने 2 दिन में मांगा जवाब
 
प्रदेश महासचिव आदित्य साहू के पत्र का जवाब देते हुए जयंत सिन्हा ने कहा कि वो पार्टी के लिए काम करना जारी रखेंगे। वोट न करने के आरोपों का भी जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत कारणों से विदेश में थे इस वजह से उन्होंने डाक मतपत्र से मतदान किया।
 
 
उल्लेखनीय है कि प्रदेश भाजपा महामंत्री आदित्य साहू ने एक नोटिस जारी कर जयंत सिन्हा से 2 दिन में जवाब मांगा था। कहा जा रहा था कि जयंत सिन्हा के जवाब के बाद पार्टी उनके खिलाफ सख्‍त कदम उठा सकती है।

कौन है जयंत सिन्हा : पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा 2014 से 2016 तक देश के वित्त राज्य मंत्री रहे हैं। वे पिछले 10 सालों से हजारीबाग सीट से लोकसभा सांसद हैं।
 
उन्होंने मार्च में ही चुनाव लड़ने से इनकार करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा था कि मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। बेशक, मैं आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा।
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

अगला लेख