कैलाश विजयवर्गीय ने कहा अमित शाह दिन में लोगों को तारे दिखा देते हैं, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को बताया शेर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (13:25 IST)
Kailash vijayvargiya news in hindi : वरिष्‍ठ भाजपा नेता कैलाश विजवर्गीय लोकसभा चुनाव में कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में भाजपा को जिताने के लिए जुटे हुए हैं। उन्होंने यहां भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए गृहमंत्री अमित शाह को खतरनाक आदमी करार दिया। उन्होंने कहा कि अमित शाह दिन में लोगों को तारे दिखा देते हैं। 

ALSO READ: इमरान मसूद का विवादित बयान, भाजपा सत्ता आई तो पहले तुम्हारा और मेरा इलाज
कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता शेर हैं। साथ में उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है।
 
इसमें मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजयवर्गीय यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि गृहमंत्री अमित शाह को जानते हो आप। वे ऐसे खतरनाक आदमी हैं कि दिन में लोगों को तारे दिखा देते हैं। उनका दिन में छिंदवाड़ा आने का मतलब यही है कि निडर बनकर, शेर बनकर कार्य करिए। गृहमंत्री यही संदेश देने आए हैं। प्रधानमंत्री भी यही संदेश दे रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता शेर है। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता भी यही नारा लगाते हैं।
 
2024 के लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट दिया है। उनका मुकाबला भाजपा के विवेक बंटी साहू से है। छिंदवाड़ा को कमलनाथ का अभेद्य गढ़ माना जाता रहा है। पिछले 2 विधानसभा चुनावों में छिंदवाड़ा की सात में से सात सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों को जीत मिली थी।  
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

अगला लेख