अमित शाह को PM बनाने के लिए BJP मांग रही है वोट, इस बयान के पीछे क्या है केजरीवाल की मंशा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 11 मई 2024 (15:21 IST)
Kejriwal said next PM Amit Shah: दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पद के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री का नाम उछालकर नई बहस को जन्म दे दिया है। दरअसल, केजरीवाल ने कहा है कि भाजपा अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रही है क्योंकि प्रधानमंत्री अगले साल सितंबर 2025 में रिटायर हो जाएंगे। माना जा रहा है कि केजरीवाल शाह का नाम उछालकर भाजपा में ही मतभेद पैदा करना चाहते हैं। ALSO READ: केजरीवाल का निशाना, मोदी PM बने तो अगले 2 माह में CM योगी की राजनीति खत्म
 
सितंबर 2025 में रिटायर हो जाएंगे पीएम मोदी : केजरीवाल ने परोक्ष रूप से पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा बताए कि उसकी तरफ से अगली तरफ से प्रधानमंत्री कौन होगा, क्योंकि पीएम मोदी अगले सितंबर में रिटायर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रही है। उन्होंने कहा कि तानाशाही के खिलाफ मैं पूरे देश में जाऊंगा। देश में लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं देश की 140 करोड़ जनता से भीख मांगने आया हूं, देश को बचाना होगा। ALSO READ: अरविंद केजरीवाल की हनुमान भक्ति, पत्नी समेत मंदिर में की पूजा, भगवंत मान भी साथ
 
‍मोदी जीते तो विपक्ष के सभी नेता जेल में : दिल्ली के मुख्‍यमंत्री ने कहा कि ये लोग विपक्ष के नेताओं को खत्म करना चाहते हैं। हमारी पार्टी को खत्म करने में प्रधानमंत्री जी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। आप के शीर्ष नेताओं को जेल भेजा गया। ये जीते तो विपक्ष के सारे नेता जेल में होंगे। हनुमान जी कृपा रही, चमत्कार हुआ और मैं आप लोगों के बीच हूं। किसी को उम्मीद नहीं थी कि मैं चुनाव के बीच जेल से बाहर आ जाऊंगा। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि देश के जितने भी बड़े भ्रष्टाचारी हैं, वे सब भाजपा में हैं।  ALSO READ: दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल 50 दिन बाद तिहाड़ जेल से आए बाहर
 
भाजपा का पलटवार : भाजपा ने अरविन्द केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी बातें भरोसे के लायक नहीं हैं। केजरीवाल की राजनीति घातक है। उन्होंने अन्ना हजारे के साथ क्या किया, यह सब जानते हैं। भाजपा ने कहा कि 400 पार बहुमत के साथ मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सैम पित्रोदा को फिर मिली बड़ी जिम्‍मेदारी, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का प्रमुख बनाया

क्या जय फिलिस्तीन कहने पर जा सकती है ओवैसी की लोकसभा सदस्यता?

Rahul Gandhi salary: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की कितनी होगी सैलरी, कितनी होगी ताकत

भारत और अफगानिस्तान के बीच फाइनल की दुआ कर रहे हैं अफगान शरणार्थी

Liquor Policy Case : 3 दिन की CBI रिमांड पर रहेंगे अरविंद केजरीवाल, विशेष अदालत ने सुनाया फैसला

अगला लेख
More