ममता बनर्जी का बड़ा बयान, I.N.D.I.A गठबंधन को बाहर से समर्थन देंगे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 16 मई 2024 (14:15 IST)
Mamata Banerjee : तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो उनकी पार्टी गठबंधन को बाहर से समर्थन देगी। ममता के बयान पर सियासी बवाल मच गया। ALSO READ: पू्र्वांचल में PM मोदी ने संभाली चुनावी कमान, बाहुबलियों को साधने में जुटी BJP, राजा भैया की चुप्पी से सब हैरान
 
उन्होंने कहा कि दिल्ली में हम INDIA ब्लॉक को नेतृत्व प्रदान करेंगे और उन्हें बाहर से हर तरह से मदद करेंगे। हम ऐसी सरकार बनाएंगे ताकि बंगाल में हमारी माताओं-बहनों को कभी परेशानी न हो और 100 दिन काम योजना में काम करने वालों को भुगतान की दिक्कत ना हो।
 
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा, ठीक है। ममता जी हमारी दीदी हैं. वो भी हमारे साथ लड़ाई में शामिल हैं। वो भी नरेंद्र मोदी और अमित शाह के तानाशाही के खिलाफ लड़ रही हैं। चाहे अंदर हों या बाहर। वो हमारी दीदी हैं और दीदी हमारे साथ रहेंगी।
 
LJP (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार चिराग पासवान ने कहा कि INDI गठबंधन की नीति ही साफ नहीं है। AAP दिल्ली में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है और पंजाब में उन्हीं के खिलाफ चुनाव लड़ रही है। ये भानुमति का कुनबा नहीं है तो क्या है? किसी की कोई नीति, नीयत या महत्वकांक्षा नहीं है। सभी की केवल एक ही महत्वकांक्षा है कि कैसे एक-दूसरे का गला काटकर हम सत्ता के पास पहुंच जाएं।
 
उन्होंने कहा कि 1% का भी कोई भ्रम नहीं है। हम (NDA) 400 के लक्ष्य को बहुत सरलता से पार कर रहे हैं। इन चार चरणों में ही हम बहुमत हासिल कर चुके हैं ये बात भी तय है। ALSO READ: कैसरगंज में करण भूषण को पिता बृजभूषण के दबदबे पर भरोसा, सपा से मिलेगी टक्कर
 
उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी पहले भी कह चुकी है कि पश्चिम बंगाल में कोई इंडिया गठबंधन नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यहां तक ​​कि गठबंधन का नाम भी मेरे द्वारा दिया गया। लेकिन यहां पश्चिम बंगाल में माकपा और कांग्रेस भाजपा के लिए काम कर रहे हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नोटबंदी, छापा, सिविल वॉर, फिर पेपरलीक, Rahul Gandhi ने बताए 7 डर

सड़क धंसी और 19 जगह गड्‍ढे, जानिए बदसूरत हुए रामपथ की असली कहानी

Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

MP में CM और मंत्रियों के साथ स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स, गौवंश परिवहन व ट्यूबवेल खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

RBI को 2000 के कितने नोट वापस मिले, कितने अब भी लोगों के पास

अगला लेख
More