लोकसभा चुनाव लड़ रहे राजनीतिक दलों में 104% की भारी वृद्धि, ADR रिपोर्ट से हुआ खुलासा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 29 मई 2024 (20:32 IST)
Massive increase of 104 percent in political parties contesting Lok Sabha elections : चुनाव अधिकारों से संबंधित संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के विश्लेषण से पता चलता है कि 2009 से 2024 के बीच लोकसभा चुनाव लड़ने वाले राजनीतिक दलों की संख्या में 104 प्रतिशत वृद्धि हुई है। विश्लेषण के मुताबिक, 2024 में 751 राजनीतिक दल चुनावी अखाड़े में हैं, जबकि 2019 में 766, 2014 में 464 और 2009 में 368 दलों ने चुनाव लड़ा था।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव 2024 : आपका निजी डेटा कैसे पहुंच जाता है राजनीतिक पार्टियों के पास
8337 उम्मीदवारों के हलफनामों का व्यापक विश्लेषण : साल 2009 से 2024 के बीच चुनाव लड़ने वाले राजनीतिक दलों की संख्या में 104 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई है। एडीआर और ‘नेशनल इलेक्शन वॉच’ ने इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने वाले 8337 उम्मीदवारों के हलफनामों का व्यापक विश्लेषण किया है।
 
चुनाव लड़ रहे कुल 8,360 उम्मीदवारों में से 1,333 राष्ट्रीय दलों से, 532 राज्य स्तरीय दलों से, 2,580 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त दलों से तथा 3,915 निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। विश्लेषण से उम्मीदवारों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी भी मिली है।
ALSO READ: मध्यप्रदेश की सियासत के 5 दिग्गज जिनके सियासी भविष्य़ का फैसला करेंगे लोकसभा चुनाव के परिणाम
राष्ट्रीय दलों के 1333 उम्मीदवारों में से 443 ने उल्लेख किया है कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि 295 उम्मीदवार गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपी हैं। राज्य स्तरीय दलों के 532 उम्मीदवारों में से 249 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि 169 उम्मीदवार गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपी हैं।
 
316 उम्मीदवार गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे : पंजीकृत गैर मान्यता वाले दलों के 2,580 में से 401 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं और 316 गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। इसके अलावा; 3,915 में से 550 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं और 411 गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं।
ALSO READ: ADR Report : राज्यसभा के 33 फीसदी सदस्यों के खिलाफ आपराधिक मामले, कुल संपत्ति 19600 करोड़ रुपए
इसके अलावा, विश्लेषण में पता चला है कि सभी 8,337 में से 2,572 उम्मीदवार करोड़पति या लखपति हैं। राष्ट्रीय दलों के 1,333 में से 906, राज्य स्तरीय दलों के 532 में से 421, पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दलों के 2,580 में से 572 उम्मीदवार तथा 3,915 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 673 करोड़पति हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

अगला लेख