Dharma Sangrah

कोई नहीं जानता गांधी को, क्या हैं प्रधानमंत्री मोदी की इस टिप्पणी के मायने?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 29 मई 2024 (20:11 IST)
Narendra Modi comment on Mahatma Gandhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी पर टिप्पणी कर एक नई बहस को जन्म दे दिया है। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि कोई नहीं जानता महात्मा गांधी को। पहली बार जब 'गांधी' फिल्म बनी तो लोगों क्यूरोसिटी हुई कि ये आदमी कौन है? दरअसल, प्रधानमंत्री इसके माध्यम से कांग्रेस पर परोक्ष रूप से निशाना साधने का प्रयास कर रहे थे। 
 
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी एक बहुत बड़े आत्मा थे, लेकिन कोई नहीं जानता था महात्मा गांधी को। क्या 75 साल में हमारी जिम्मेवारी नहीं थी कि दुनिया महात्मा गांधी को जाने। दूसरी ओर, राहुल गांधी ने भी मोदी के बयान पर एक्स पर टिप्पणी करते हुए कहा- सिर्फ ‘एंटायर पॉलिटिकल साइंस’ के छात्र को ही महात्मा गांधी के बारे में जानने के लिए फिल्म देखने की जरूरत रही होगी।
 
क्या कहा कांग्रेस ने : कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि कोई नहीं जानता था महात्मा गांधी को। पहली बार जब गांधी फिल्म बनी तब दुनिया को जिज्ञासा हुई कि ये कौन है? यह कहना नरेंद्र मोदी का है, दुर्भाग्य है कि ऐसा आदमी इस देश का प्रधानमंत्री चुना गया। अरे स्वयंभू प्रभु मोदी, दुनिया में आपकी और हर हिंदुस्तानी की पहचान इस बात से होती है कि वो गांधी के देश से है। गांधी ने नेल्सन मंडेला और मार्टिन लूथर जूनियर को नस्लवाद के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित किया।
<

सिर्फ ‘एंटायर पॉलिटिकल साइंस’ के छात्र को ही महात्मा गांधी के बारे में जानने के लिये फिल्म देखने की ज़रूरत रही होगी।

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 29, 2024 >
गांधी इस देश की ही नहीं विश्व की नैतिक धुरी हैं- वह सत्य और असत्य, न्याय और अन्याय, हिंसा और शांति, साहस और कायरता के बीच में खड़ी हुई चट्टान हैं। लेकिन, नाथूराम गोडसे के आपके जैसे उपासक ना कभी गांधी ना उनकी विराटता को समझ सकते हैं।  
 
एक्स पर ट्रेंड हुए गांधी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वीडियो वायरल होने के बाद महात्मा गांधी भी एक्स पर ट्रेंड होने लगे। हकीमुद्दीन सैफी ने लिखा- ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान। शांति के दूत - महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने पूरी दुनिया को सत्य - अहिंसा- निडरता- भाईचारा- सत्याग्रह- सर्वधर्म समभाव ,प्रेम- शांति- क्षमा जैसे महान सिद्धांतों का सबक़ सिखाया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी अमर रहे। वहीं, मयंक गुप्ता सराफ ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए लिखा- सिर्फ 'एंटायर नाइट-लाइफ साइंस' के छात्र को ही बैंकाक के बारे में जानने के लिए वहां की बदनाम गलियों में जाने की जरूरत रही होगी। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

SIR में नाम रहेगा या कट जाएगा? जानिए MP के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी संजीव झा से

क्‍या फिर पलटेगा मौसम, चक्रवाती तूफान का खतरा, इन राज्‍यों में IMD का अलर्ट

Tejas crash : तेजस विमान क्रैश के बाद भी चलता रहा दुबई एयर शो, अमेरिकी पायलट दुखी होकर कही यह बात

सियासत में सिनेमा की तरह सुनहरी सफलता हासिल नहीं कर पाए धर्मेंद्र

कश्मीर में भयानक सर्दी, श्रीनगर में मौसम की सबसे ठंडी रात, माइनस 3.2 डिग्री रहा पारा

अगला लेख