मोदी सरकार 3.0 में किस दल को मिलेंगे कितने पद, कौन बनेगा मंत्री?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 8 जून 2024 (07:49 IST)
Modi government 3.0 : नरेंद्र मोदी रविवार शाम 7 बजकर 15 मिनट पर तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। कार्यक्रम में कई देशों के राष्‍ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। दिल्ली में सुरक्षा सख्त कर दी गई। अब सभी की नजरें इस बात पर लगी हुई है कि मोदी के मंत्रिमंडल में किस दल को कितने और कौन कौन से मंत्रालय मिलेंगे। बहरहाल यह तय है कि दलों को बता दिया जाएगा कि उनके कितने नेता मंत्री बनेंगे। मंत्री पद किसे मिलेगा इसका फैसला उस दल का नेता ही करेगा। ALSO READ: NDA के तीसरे कार्यकाल में कैसे रहेंगे भारत-अमेरिका संबंध, प्रसिद्ध अमेरिकी विचारक ने दिया यह बयान...
 
बताया जा रहा है कि एनडीए में TDP को 3, JDU को 2 और लोजपा, शिवसेना, जनकल्याण, जदएस, रालोद को 1-1 मंत्री पद देने पर सहमति बनी है। अपना दल सोनेवाल की अनुप्रिया पटेल, हम के जीतनराम मांझी समेत कई छोटे दलों के नेताओं को भी मंत्री पद दिया जा सकता है। एनसीपी को भी मंत्रिमंडल में एक पद मिल सकता है।
 
अमित शाह ने एनडीए में शामिल सभी दलों से अलग अलग बैठक कर कैबिनेट में उनकी भूमिका पर चर्चा की। जदयू संग हुई बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अलावा संजय झा और ललन सिंह मौजूद थे। चंद्रबाबू नायडू के साथ भी 2 TDP सांसद थे, जबकि अजीत पवार के साथ प्रफुल्ल पटेल थे। पवन कल्याण व चिराग पासवान ने अकेले ही मुलाकात की।
 
दावा किया जा रहा है कि विभागों का फैसला रविवार को होने वाले शपथ के दिन या उसके बाद किया जाएगा। हालांकि यह भी माना जा रहा है कि गृह, वित्त, रक्षा और विदेश जैसे मंत्रालय भाजपा हर हाल में अपने ही पास रखना चाहेगी। नीतीश की नजरें रेल मंत्रालय पर है तो टीडीपी लोकसभा स्पीकर का पद अपने पास रखना चाहती है। ALSO READ: मोदी की ताजपोशी, 9-10 जून को दिल्ली नो फ्लाई झोन
 
बहरहाल एक बात तय है कि इस बार मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा मंत्री बिहार से हो सकते हैं। नीतीश, चिराग और जीतनराम मांझी के साथ ही भाजपा सांसदों को भी मंत्री बनाया जाएगा। इन सबको मिलाकर बिहार के मंत्रियों की संख्‍या 6 से 8 के बीच हो सकती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Rahul Gandhi : लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, विपक्षी नेताओं की बैठक में फैसला

MP: मोहन सरकार का अहम फैसला, अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर सरकार नहीं

इंदौर-भोपाल, नागपुर, जयपुर से लेकर देशभर के शहरों में क्‍यों शटडाउन हो रहे FIIT JEE सेंटर्स, क्‍या है स्‍कैम?

काम आया पाई-पाई बचाया पैसा, 46 साल के भारतीय इलेक्ट्रिशियन ने निवेश में जीते 2 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

राहुल ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली, ओवैसी बोले जय फिलीस्तीन

अगला लेख
More