राहुल गांधी को चुनौती देने वायनाड पहुंचीं मोदी की मंत्री स्मृति ईरानी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 4 अप्रैल 2024 (13:58 IST)
Smriti Irani in Wayanad: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को चुनौती देने के लिए केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वायनाड पहुंचीं। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेन्द्रन (K Surendran) की नामांकन रैली में हिस्सा लिया और कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। 
ALSO READ: राहुल गांधी अमेठी से भाग गए, वायनाड में भी मिलेगी कड़ी टक्कर : रविशंकर प्रसाद
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए स्मृति ने कहा कि राहुल गांधी की नामंकन रैली में मुस्लिम लीग के झंडों को छिपाया गया। क्या उन्हें मुस्लिम लीग के झंडों से शर्म आती है? क्या इसीलिए उनकी रैली में मुस्लिम लीग के झंडे नहीं दिखाए गए। यदि राहुल को मुस्लिम लीग से इतनी ही शर्म आती है तो उन्हें केरल में लीग का समर्थन ठुकरा देना चाहिए। 
ALSO READ: न कार और न घर, राहुल गांधी के पास कितनी संपत्ति? वायनाड से दाखिल किया नामांकन
मैं आश्चर्यचकित हूं : स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं आश्चर्यचकित हूं कि पीएफआई की पॉलिटिकल लीडरशिप से राहुल गांधी समर्थन ले रहे हैं। राहुल ने संविधान के प्रति अपनी शपथ को झुठला दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल दक्षिण में मुस्लिम लीग से समर्थन लेते हैं, जबकि उत्तर भारत में मंदिर जाते हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के पास न तो कोई नेता है, न ही नीयत और न नीति है। 

<

#WATCH | Kerala BJP chief and candidate from Wayanad, K Surendran holds a roadshow in Wayanad along with Union Minister Smriti Irani before filing his nomination for the upcoming Lok Sabha elections. pic.twitter.com/KsagdreNtF

— ANI (@ANI) April 4, 2024 >2019 में राहुल को हराया था : उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार की परंपरागत सीट अमेठी से राहुल गांधी को 55 हजेार से ज्यादा वोटों से हराया था। इस बीच, भाजपा ने एक बार फिर स्मृति को अमेठी से उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस अभी तक अपनी परंपरागत सीटों अमेठी और रायबरेली में उम्मीदवारों की घोषणा भी नहीं कर पाई है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

अगला लेख