#WATCH | Kerala BJP chief and candidate from Wayanad, K Surendran holds a roadshow in Wayanad along with Union Minister Smriti Irani before filing his nomination for the upcoming Lok Sabha elections. pic.twitter.com/KsagdreNtF
— ANI (@ANI) April 4, 2024 async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >2019 में राहुल को हराया था : उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार की परंपरागत सीट अमेठी से राहुल गांधी को 55 हजेार से ज्यादा वोटों से हराया था। इस बीच, भाजपा ने एक बार फिर स्मृति को अमेठी से उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस अभी तक अपनी परंपरागत सीटों अमेठी और रायबरेली में उम्मीदवारों की घोषणा भी नहीं कर पाई है।