Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Exit Poll 2024 के आंकड़ों पर भड़का विपक्ष, जानिए किसने क्या कहा?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Exit Poll

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 2 जून 2024 (13:44 IST)
Exit Poll 2024 में अनुमान जताया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में बने रहेंगे। इसमें भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है। बहरहाल इसके आंकड़ों से विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेता खासे नाराज हैं। जानिए एग्जिट पोल के आंकड़ों पर किसने क्या कहा? ALSO READ: क्या वाकई 400 पार होगा NDA, Exit Poll का अनुमान आया सामने
 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह मोदी का एग्जिट पोल है। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की 295 सीटें आएंगे।
 
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल को भाजपाई एग्जिट पोल' करार देते हुए रविवार को कहा कि घपला करने की गुंजाइश बनाने के लिए की गई इस कवायद के जरिए जनमत को धोखा दिया जा रहा है। ALSO READ: Bihar Exit Poll : क्या बिहार में BJP को भारी पड़ेगा नीतीश कुमार का साथ
 
यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर की गई टिप्पणी में कहा कि एग्जिट पोल का क्रम समझिए- विपक्ष ने पहले ही घोषित कर दिया था कि भाजपाई मीडिया भाजपा को 300 पार दिखाएगा, ताकि घपला करने की गुंजाइश बन सके। आज का ये ‘भाजपाई एग्जिट पोल’ कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था। इसे चैनलों ने बस आज चलाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस ‘एग्जिट पोल’ के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस ‘एग्जिट पोल’ को आधार बनाकर भाजपाई सोमवार को खुलने वाले शेयर बाज़ार से जाते-जाते लाभ उठाना चाहते हैं।
 
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि एग्जिट पोल पूरी तरह फर्जी है। 4 जून को जो बाहर जाने वाले हैं उन्होंने यह एग्जिट पोल जारी किया है। इंडिया गठबंधन कम से कम 295 सीटें जीतेगा। 
 
उन्होंने कहा कि कल सभी दलों के नेताओं ने बैठक की, राज्यवार विश्लेषण किया और निष्कर्ष निकाला कि हम 295 सीटें जीतेंगे। यह वर्तमान प्रधानमंत्री और वर्तमान गृह मंत्री का मनोवैज्ञानिक खेल है। वे हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि हमारा आत्मविश्वास टूट जाए।
 
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हमने डाक मतपत्र मुद्दे पर निर्वाचन आयोग से मिलने का वक्त मांगा है। हमें उम्मीद है कि हमें निर्वाचन आयोग से वक्त मिलेगा जिसे सभी राजनीतिक दलों के लिए उपलब्ध रहना चाहिए और सत्तारूढ़ पार्टी की एक विस्तारित शाखा के रूप में काम नहीं करना चाहिए।
 
प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को की जा रही बैठकों पर रमेश ने कहा कि सभी दिमाग का खेल है, सच्चाई यह है कि निवर्तमान गृह मंत्री 150 जिला मजिस्ट्रेट और जिलाधीशों से बात कर रहे है, सच्चाई यह है कि निवर्तमान प्रधानमंत्री अपनी तथाकथित योजना पर सचिवों से बात कर रहे हैं। उन्हें 100 दिवसीय योजना की जरूरत है कि वह चार जून के बाद क्या करेंगे।

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद संजय राउत ने रविवार को 'एग्जिट पोल' को ‘कॉरपोरेट खेल और फर्जीवाड़ा’ करार दिया और दावा किया कि 'एग्जिट पोल' जारी करने वाली मीडिया कंपनियों पर दबाव था। राउत ने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' 543 में 295 से 310 सीट जीतेगा और सरकार बनाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें 'एग्जिट पोल' की जरूरत नहीं है क्योंकि वे धरातल पर काम करते हैं और मूक लहर से परिचित हैं।

नई दिल्ली लोकसभा सीट से 'आप' उम्मीदवार भारती ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर की गई पोस्ट में कहा कि चार जून को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सारे एग्जिट पोल गलत साबित होंगे। भारती ने कहा कि अगर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा। मेरी बात याद रखना। चार जून को सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे और मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। ALSO READ: exit poll 2024 पर सोमनाथ भारती बोले, मोदी बने PM तो मैं सिर मुंडवा लूंगा
 
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 4 जून को मतगणना होगी। पूरे देश में NDA 400 पार करेगा और उत्तर प्रदेश में हम 80 की 80 सीटें जीतेंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

assembly election results 2024 live : अरुणाचल में फिर भाजपा सरकार, सिक्किम में SKM का जलवा