चिदम्बरम बोले, मोदी के आरोप की जांच संबंधी राहुल की मांग बिलकुल सही

बोले, मोदी के आरोप को अत्यंत गंभीरता से देखा जाए

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 10 मई 2024 (16:23 IST)
P. Chidambaram supported Rahul's demand : पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम (P. Chidambaram) ने नई दिल्ली में शुक्रवार को कहा कि 2 उद्योगपतियों द्वारा कांग्रेस को धन भेजने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के आरोप की जांच कराए जाने की कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मांग बिलकुल सही है।
 
चिदम्बरम ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि उद्योगपतियों द्वारा कांग्रेस को टेम्पो भरकर नकदी पहुंचाने के मोदी के आरोप को अत्यंत गंभीरता से देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आरोप की जांच की राहुल गांधी की मांग बिलकुल सही हैं। प्रधानमंत्री ने एक बहुत ही गंभीर आरोप लगाया था कि 2 प्रमुख उद्योगपतियों के पास टेम्पो में भरने जितनी अधिक मात्रा में नकदी है और उसे कांग्रेस पार्टी को दिया गया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से लगाए गए इस आरोप को अत्यंत गंभीरता से देखा जाना चाहिए।

ALSO READ: राहुल गांधी का मोदी पर पलटवार, कहा - अडाणी, अंबानी ने ‘टेम्पो में पैसा भेजा’ तो ED, CBI से जांच कराएं
 
चिदम्बरम ने कहा राहुल गांधी की मांग बिलकुल उचित: चिदम्बरम ने कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) या प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जांच कराए जाने संबंधी राहुल गांधी की मांग बिलकुल उचित है। उन्होंने भाजपा पर इस मुद्दे पर चुप रहने का आरोप भी लगाया। वे पहले केंद्रीय वित्त एवं गृहमंत्री का पद संभाल चुके हैं। चिदम्बरम ने कहा कि राहुल गांधी ने सीबीआई या ईडी से जांच की मांग की है। जांच की मांग बिलकुल जायज है। प्रधानमंत्री (सीबीआई मंत्री) पिछले 24 घंटों में चुप क्यों हो गए हैं?

ALSO READ: पीएम मोदी का राहुल गांधी से सवाल, अंबानी, अडाणी से क्या सौदा हुआ, कितना पैसा पहुंचा?
 
वित्तमंत्री ने जांच की मांग का जवाब क्यों नहीं दिया? : उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री (ईडी मंत्री) ने जांच की मांग का जवाब क्यों नहीं दिया? इन लोगों की चुप्पी अमंगलसूचक है। मोदी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के दौरान पहली बार कांग्रेस पर अंबानी और अडाणी के साथ सौदा करने का आरोप लगाया और पूछा कि क्या पार्टी को गांधी के लिए 2 उद्योगपतियों से काले धन से लदा टेम्पो मिला था ताकि वह उन उद्योगपतियों कानाम लेना बंद करें।

ALSO READ: प्रियंका गांधी का दावा, भाजपा की मशीनरी ने राहुल गांधी के बारे में झूठ फैलाया
 
अंबानी-अडाणी के नाम का इस्तेमाल कांग्रेस द्वारा केंद्र में मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधने के लिए किया जाता रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों अंबानी-अडाणी मुद्दे पर विमर्श में बदलाव करते हुए कांग्रेस से यह बताने को कहा था कि आखिर जो शहजादे (राहुल गांधी) पिछले 5 साल से अंबानी-अडाणी का नाम लेते रहते थे उन्होंने चुनाव की घोषणा के बाद से बोलना क्यों छोड़ दिया है? मोदी ने पूछा था कि क्या इसके लिए पार्टी ने कोई सौदा किया है?
 
उसी दिन गांधी ने मोदी को चुनौती दी कि वह इस बात की जांच सीबीआई या ईडी से कराएं कि क्या अडाणी और अंबानी ने उनकी पार्टी को काला धन भेजा था? कई कांग्रेस नेताओं ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो संदेश डालकर पूछा है कि मोदी अपने आरोप के आधार पर अडाणी और अंबानी के खिलाफ जांच का आदेश कब देंगे?(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कूनो से गायब चीता श्योपुर शहर की सड़कों पर दौड़ता दिखाई दिया, वीडियो वायरल

आंबेडकर विवाद के बीच NDA की बैठक, जानिए किस मुद्दे को लेकर दलों के बीच मंथन

Pilibhit encounter : NIA- ATS सहित कई एजेंसियां जांच में जुटीं, आतंकियों के मददगारों की तलाश

Azerbaijan : हवा में आग का गोला बना प्लेन, 42 की मौत, 25 लोग जिंदा बचे, देखें रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो

अजय माकन ने केजरीवाल को बताया एंटी नेशनल, कहा AAP के साथ गठबंधन कांग्रेस की भूल

अगला लेख