PM of India : बदली गई PM मोदी के शपथ ग्रहण की तारीख, अब इस दिन होगा कार्यक्रम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 6 जून 2024 (16:52 IST)
Lok Sabha Elections 2024 : बुधवार को दिल्ली में हुई एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार चुनाव गया था। एनडीए के सभी घटक दलों ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना समर्थन पत्र सौंपा था। इसके बाद खबरें आ रही थीं कि नरेन्द्र मोदी 8 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, लेकिन अब तारीख में बदलाव हो गया है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम की नई तारीख सामने आ गई है। अब 9 जून को नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मीडिया खबरों के मुताबिक 9 जून को शाम 6 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
ALSO READ: चुनाव में 121 निरक्षर उम्मीदवारों ने आजमाया भाग्य, वोटर्स ने सभी को नकारा
लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन को बहुमत मिलने के एक दिन बाद सात लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास में राजग के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। बैठक में शामिल सभी घटक दलों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जताया और दावा किया कि उनके नेतृत्व में राजग सरकार भारत के गरीब, महिला, युवा, किसान, शोषित, वंचित व पीड़ित नागरिकों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू, जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवसेना नेता एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान इस बैठक में शामिल हुए। इनके अलावा, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के जीतनराम मांझी, जन सेना पार्टी के पवन कल्याण, राकांपा (अजित पवार) के प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे, जनता दल सेक्यूलर के एचडी कुमारस्वामी, अपना दल (सोनेलाल) की अनुप्रिया पटेल, राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी, असम गण परिषद के अतुल बोरा, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के इंद्र हंग सुब्बा, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के सुदेश महतो और जद (यू) के राजीव रंजन सिंह और संजय झा भी बैठक में शामिल हुए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत से क्यों नाखुश है रूस, इसका यूक्रेन से है कनेक्शन

कठुआ में गरजे CM योगी आदित्यनाथ, कहा- पाकिस्तान के हो जाएंगे 3 टुकड़े

कौन है वो रहस्‍यमयी महिला, जिसकी तलाश में जुटी पुलिस, क्‍या है देवेंद्र फडणवीस के दफ्तर से कनेक्‍शन?

कलाम का राष्ट्रपति बनना लादेन के आतंकवादी बनने के समान, NCP नेता की पत्नी के बयान से बवाल

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले, अब राजनीति सिर्फ सत्ता के लिए होती है

अगला लेख