PM मोदी बोले- NDA के लिए लोगों ने किया रिकॉर्ड मतदान, मतदाताओं के दिलों को छूने में विफल रहा गठबंधन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 2 जून 2024 (00:25 IST)
Prime Minister Modi's statement on voting Prime Minister Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विश्वास जताया कि लोगों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को फिर से चुनने के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया है। उन्होंने कहा कि अवसरवादी इंडी गठबंधन मतदाताओं के दिलों को छूने में विफल रहा है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने विपक्ष की प्रतिगामी राजनीति को खारिज कर दिया।
 
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान समाप्त होने के बाद मोदी ने कहा कि लोगों ने उनकी सरकार का ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ देखा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के कामकाज से गरीबों, हाशिए पर पड़े लोगों और दलितों के जीवन में गुणात्मक बदलाव आया है।
 
मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों का हृदय से आभार : मोदी ने ‘एक्स’ पर की गई पोस्ट में कहा, भारत ने मतदान किया! अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों का हृदय से आभार। उनकी सक्रिय भागीदारी हमारे लोकतंत्र की आधारशिला है। उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण यह सुनिश्चित करता है कि हमारे देश में लोकतांत्रिक भावना पनपती रहे। मैं चुनावों में मजबूत भागीदारी के लिए भारत की नारी शक्ति और युवा शक्ति की विशेष रूप से सराहना करता हूं। मतदान में उनकी मजबूत मौजूदगी एक बहुत ही उत्साहजनक संकेत है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह विश्वास के साथ कह सकते हैं कि भारत की जनता ने राजग सरकार को दोबारा चुनने के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया है। मोदी ने कहा, उन्होंने हमारा ट्रैक रिकॉर्ड देखा है और यह भी देखा है कि किस तरह हमारे काम से गरीबों, हाशिए पर पड़े लोगों और दलितों के जीवन में गुणात्मक बदलाव आया है।
ALSO READ: Bihar Exit Poll : क्या बिहार में BJP को भारी पड़ेगा नीतीश कुमार का साथ
प्रधानमंत्री ने कहा कि साथ ही उन्होंने यह भी देखा है कि किस प्रकार भारत में सुधारों ने देश को पांचवीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बना दिया है। मोदी ने कहा कि सरकार की हर योजना बिना किसी पक्षपात के वांछित लाभार्थियों तक पहुंची है। विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, जातिवादी, सांप्रदायिक, भ्रष्ट और ‘अवसरवादी इंडी गठबंधन’ मतदाताओं के दिलों को छूने में विफल रहा है।
 
मोदी ने की पूरे भारत के राजग कार्यकर्ताओं की सराहना : उन्होंने कहा, चुनाव प्रचार अभियान के माध्यम से विपक्षी गठबंधन ने केवल मोदी को कोसने में अपनी विशेषज्ञता को बढ़ाया। लोगों ने इस तरह की प्रतिगामी राजनीति को खारिज किया। मोदी ने पूरे भारत के राजग कार्यकर्ताओं की भी सराहना की। उन्होंने कहा, मैं लोगों को हमारे विकास के एजेंडे को बारीकी से समझाने और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने के वास्ते उनकी सराहना करता हूं। हमारे कार्यकर्ता हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं।
ALSO READ: Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त, आखिरी चरण में हुई 60 फीसदी वोटिंग
प्रधानमंत्री ने निर्वाचन आयोग की भी चुनाव कराने में उनके अनुकरणीय प्रयासों के लिए सराहना की। मोदी ने कहा, मैं सुचारू और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग के अनुकरणीय प्रयासों की सराहना करना चाहता हूं। उन्होंने कहा, हमारी चुनावी प्रक्रिया ऐसी चीज है जिससे लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति प्रेरणा लेता है।
 
सुरक्षाबलों की निरंतर सतर्कता के लिए आभार : मोदी ने पूरे चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों की निरंतर सतर्कता के लिए उनका भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, पूरे चुनाव के दौरान उनकी अटूट सतर्कता के लिए हमारे उत्कृष्ट सुरक्षाबलों को हार्दिक आभार। उनके प्रयासों से सुरक्षित माहौल सुनिश्चित हुआ है, जिससे लोग मतदान प्रक्रिया में आसानी से भाग ले पाए हैं।
ALSO READ: Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश में बीजेपी को नुकसान, आखिर क्यों 50 सीटों के आसपास रुक सकता है NDA गठबंधन?
उन्होंने कहा, राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा की हम सभी सराहना करते हैं। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और सात राज्यों की 57 सीट पर मतदान हुआ। मतगणना 4 जून को होगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोले- ट्यूटर बदलना बहुत जरूरी है...

Secular Civil Code लागू करेगी मोदी सरकार, लोकसभा में बोले PM ने किया ऐलान

आज हमने किसान भी खत्म कर दिया और जवान भी, मोदी साहब किसानों को देशद्रोही मत समझिए

Farmer Protest : 16 को देशभर में ट्रैक्टर मार्च, 18 दिसंबर को पंजाब में रेल रोको आंदोलन, एक दिन आगे बढ़ा दिल्ली चलो मार्च

H-1B Visa को लेकर चौंकाने वाली खबर, 50% तक की गिरावट, ट्रंप से पद ग्रहण से पहले टेंशन में क्यों भारतीय

अगला लेख