अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, रामलला के दर्शन के बाद शुरू हुआ रोड शो

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 5 मई 2024 (20:26 IST)
Prime Minister Narendra Modi reached Ayodhya : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे हैं। रामलला के दर्शन और पूजन के बाद प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो शुरू हुआ। रोड शो के दौरान 75 जगहों पर पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी पिछले 4 महीने में चौथी बार अयोध्या दौरे पर पहुंचे हैं।
 
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रविवार को अयोध्या में भगवान श्री रामलला का दर्शन-पूजन करने के बाद सुग्रीव किला से रोड शो की शुरुआत की। प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश में इटावा और धौरहरा की चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के बाद शाम को अयोध्या हवाई अड्डे पहुंचे जहां से सड़क मार्ग से भगवान श्रीराम के मंदिर पहुंचे।
ALSO READ: नरेंद्र मोदी के सितारे 2028 तक बुलंद, भाजपा की सीटें हो सकती हैं 320 के पार
मोदी ने अयोध्या से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार व सांसद लल्लू सिंह के समर्थन में फूलों और बैनर से सजे एक खुले वाहन (रथ) पर सवार होकर रोड शो शुरू किया और वाहन पर उनके साथ प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और लल्‍लू सिंह मौजूद थे। मोदी राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य द्वार के पास सुग्रीव किला से रथ पर सवार हुए।
 
हर वर्ग के लोग प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मौजूद : प्रधानमंत्री के अभिनंदन व स्वागत के लिए राम पथ के दोनों तरफ जनता काफी पहले से उनका इंतजार कर रही थी। इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। भाजपा के एक नेता ने बताया कि सुग्रीव किला से लता मंगेशकर चौक तक करीब दो किलोमीटर की दूरी के बीच मोदी के रोड शो के लिए 75 ब्लॉक बनाए गए हैं जहां हर वर्ग के लोग प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मौजूद हैं।
<

अयोध्यावासियों का हृदय भी प्रभु श्री राम जैसा विशाल है। रोड शो में आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का अभिनंदन! https://t.co/jPzllnXTA5

— Narendra Modi (@narendramodi) May 5, 2024 >
नारों से वातावरण गूंज उठा : इसके पहले मोदी ने राम मंदिर में भगवान श्री रामलला का दर्शन-पूजन किया और पूरी तरह लेटकर आशीर्वाद मांगा। मोदी मंदिर में करीब 15 मिनट रहे और इस दौरान मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने पूजन और आरती भी की। रोड शो के लिए मोदी का रथ जैसे ही आगे बढ़ा नारों से वातावरण गूंज उठा। 'जय श्री राम', 'हर हर मोदी-घर घर मोदी', 'फिर से मोदी सरकार-अबकी चार सौ पार' जैसे नारों के बीच उमड़ी भीड़ ने मोदी पर फूलों की बारिश कर दी।
ALSO READ: नरेंद्र मोदी के लिए वोट मांगने पर उद्धव ठाकरे ने मांगी माफी
साधु-संत भी सड़क के किनारे खड़े होकर मोदी के स्वागत में उत्साहित दिखे : उनके स्वागत में जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। बाल कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। साधु-संत भी सड़क के किनारे खड़े होकर मोदी के स्वागत में उत्साहित दिखे। मोदी के स्वागत में बच्चे, बड़े और महिलाएं भी मौजूद रहीं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस वर्ष 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की गई।

धौरहरा में क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि मुसलमान अब समझ गए हैं कि कांग्रेस और विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’उन्हें मोहरे के रूप में इस्तेमाल कर रहा है और भाजपा द्वारा किए गए विकास को देखकर समुदाय उसकी ओर आ रहा है।
 
धौरहरा में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रेखा वर्मा और लखीमपुर खीरी के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र 'टेनी' के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि गरीब और एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय भाजपा के साथ आ गए हैं।
ALSO READ: डिम्पल यादव बोलीं, BJP अगर लोकसभा चुनाव जीती तो भारत 15 साल पीछे चला जाएगा
उन्होंने कहा, मुस्लिम भाई-बहन देख रहे हैं कि ‘पीएम’ आवास (के तहत घर) मिला तो सभी जरूरतमंदों को मिला। नल से जल कनेक्शन, उज्ज्वला योजना की गैस, हर योजना का लाभ उन्हें भी मिल रहा है। बिना किसी भेदभाव के मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, अब मुस्लिम समाज को भी समझ आ रहा है कि कांग्रेस और ‘इंडी’ (विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया) वालों ने उन्हें मोहरा बनाया है।
 
उन्होंने कहा, इसीलिए मुस्लिम समुदाय भी वोट बैंक की राजनीति के इन ठेकेदारों से खुद को दूर कर रहा है। मोदी ने कहा कि अब मुस्लिम वोट बैंक को बचाने के लिए ये लोग (विपक्ष) नया खेल खेल रहे हैं और खुलेआम तुष्टिकरण कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष का घोषणा पत्र मुस्लिम लीग की सोच को दर्शाता है।
 
उन्होंने कहा कि बीआर आम्बेडकर और यहां तक कि जवाहरलाल नेहरू ने भी स्पष्ट रूप से कहा था कि धर्म के आधार पर कोई आरक्षण नहीं होगा। मोदी ने आरोप लगाया कि लेकिन कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन धर्म के आधार पर आरक्षण देने पर अड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि वे एक बार फिर धर्म के आधार पर देश को तोड़ने की जमीन तैयार कर रहे हैं।
ALSO READ: इंदौर लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय बम के मैदान छोड़ने पर क्या कहते हैं इंदौरी
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में मुसलमानों को रातोंरात ओबीसी बना दिया गया और उन्हें ओबीसी कोटा से आरक्षण दे दिया गया। मोदी ने दावा किया, वे (कांग्रेस) अब पूरे देश में वही करना चाहते हैं जो उन्होंने कर्नाटक में किया। वे धर्म के आधार पर एससी/एसटी और ओबीसी का आरक्षण लूटना चाहते हैं।
 
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा, सपा और कांग्रेस के शहजादों के अस्तित्व के लिए तुष्टिकरण की राजनीति अनिवार्य हो गई है। प्रधानमंत्री ने लोगों से यह भी कहा कि जनता ही उनका परिवार और उनकी ‘वारिस’ है। मोदी ने कहा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर इलाके को उत्तर प्रदेश का चीनी का कटोरा कहा जाता है। लेकिन सपा सरकार ने मेरे गन्ना किसानों की जिंदगी में कड़वाहट जोड़ दी।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव में आरक्षण पर मचा घमासान, BJP-RSS के बयान पर राहुल गांधी का पलटवार
पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला करते हुए मोदी ने कहा, गन्ना चला जाता था लेकिन वर्षों तक किसान का भुगतान नहीं आता था। भुगतान होता भी था तो किस्तों में पैसे दिए जाते थे। ये सारी कमियां योगी (आदित्यनाथ) जी की सरकार ने, भाजपा सरकार ने दूर कर दी हैं।
 
उन्होंने कहा, हमने सपा-बसपा के समय का करीब-करीब सारा बकाया गन्ना किसानों को चुका दिया है। गन्‍ना किसानों को जितना पैसा सपा-बसपा ने अपने दस साल में दिया था, उससे ज्‍यादा पैसा योगी जी पिछले सात साल में दे चुके हैं। आज गन्‍ने का मूल्य बढ़कर 370 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। मोदी ने कहा, किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के सैकड़ों करोड़ रुपए मिले हैं।
ALSO READ: अजित पवार बोले, लोकसभा चुनाव देश का भविष्य तय करेगा, बारामती में ननद भौजाई आमने सामने
प्रधानमंत्री ने कहा, यह इलाका केले की खेती का केंद्र बने, इस पर तेजी से काम कर रहे हैं। मोदी किसानों के लिए कैसे काम कर रहा है, उसका एक उदाहरण है इथेनॉल। उन्होंने कहा, आप सुनते होंगे कि मोदी इथेनॉल का उत्पादन बढ़ाने में जुटा है। मोदी सिर्फ इथेनॉल का उत्पादन ही नहीं बल्कि आपकी आय भी बढ़ा रहा है। गन्‍ने की खोई जिसका कोई उपयोग नहीं होता, उससे इथेनॉल बनाने में उत्तर प्रदेश नंबर वन है। मोदी ने कहा, 10 वर्षों में करीब 80 हजार करोड़ रुपए इथेनॉल के माध्यम से किसान को मिले हैं।(इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

अगला लेख