टिकट कटने से गुस्साए राहुल कस्वां का BJP से इस्तीफा, कांग्रेस में हुए शामिल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 11 मार्च 2024 (13:25 IST)
Rahul Kaswan Resigns from BJP: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। चूरू से सांसद राहुल कस्वां ने सोमवार को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। भाजपा से इस्तीफा देने के बाद कस्वां कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस चूरू सीट से कस्वां को उम्मीदवार बना सकती है। 

उन्होंने खुद सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि वे अपना टिकट कटने से नाराज थे।
<

राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार.....

मेरे परिवारजनों! आप सब की भावनाओं के अनुरूप, मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूँ।

राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय, मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूँ।

समस्त भारतीय जनता… pic.twitter.com/Z5gxgu1oGH

— Rahul Kaswan (@RahulKaswanMP) March 11, 2024 >दरअसल, बीजेपी की पहली उम्मीदवार सूची में चूरू सीट से राहुल कस्वां का टिकट काट दिया गया था, जिससे वे खासा नाराज दिखाई दिए। इसके बाद से ही वह बीजेपी आलाकमान के सामने सवालों की झड़ी लगाते रहे। बीजेपी छोड़ने के बाद कस्वां को लेकर अटकलें लगाई जा रही है कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

राहुल कस्वां ने एक्स पर लिखा, 'राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार, मेरे परिवारजनों! आप सब की भावनाओं के अनुरूप, मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूं। राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय, मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

उन्होंने आगे कहा, 'समस्त भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी. नड्डा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे 10 वर्षों तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का अवसर दिया। विशेष आभार मेरे चूरू लोकसभा परिवार का, जिन्होंने मुझे सदैव बहुमूल्य साथ, सहयोग और आशीर्वाद दिया'
Edited By Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar?

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अंबेडकर पर मेरा पूरा बयान दिखाया जाए

अगला लेख