शेखर सुमन और राधिका खेड़ा भाजपा में हुए शामिल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 7 मई 2024 (13:02 IST)
Shekhar Suman and Radhika Kheda join BJP: लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण के मतदान के बीच अभिनेता शेखर सुमन मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए। इसके साथ ही कांग्रेस से नाराज चल रहीं राधिका खेड़ा भी भाजपा में शामिल हो गईं। देशभर में नेताओं और अभिनेताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला सतत चल रहा है। 
 
राधिका ने लगाए थे कांग्रेस पर गंभीर आरोप : खेड़ा और सुमन ने भाजपा नेता अनिल बलूनी और विनोद तावड़े की मौजूदगी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उल्लेखनीय है कि हाल ही में राधिका ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए थे। मीडिया से चर्चा के दौरान राधिका ने कहा कि जब मैं छत्तीसगढ़ गई, तब मुझे लगातार अपमानित किया जा रहा था। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही थी, इस दौरान सुशील आनंद शुक्ला ने मुझे शराब ऑफर की। इस दौरान हम कोरबा में थे, मुझे लगातार रात को फोन करके कहते थे – आपको कौनसी शराब चाहिए, हम आपको शराब पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने रात में दरवाजा खटखटाने का आरोप भी लगाया था। उन्होंने इसकी शिकायत वरिष्ठ नेताओं से भी की थी। 
 
राधिका ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि मैं कांग्रेस की हिन्दू विरोधी विचारधारा का समर्थन नहीं करती हूं, इसलिए पार्टी के लोगों ने मेरे साथ ऐसा सुलूक किया। 30 अप्रैल को शाम को 6 बजे शुक्ला से बात करने गई तो उन्होंने मुझसे बदतमीजी की और मुझे गंदी-गंदी गालियां दीं। ऐसी गलियां जैसी मैंने कभी सोची भी नहीं थी।
  
कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं सुमन : 14 अगस्‍त 1954 को बिहार में जन्‍मे शेखर सुमन एक भारतीय अभिनेता और टीवी कलाकार हैं। शेखर सुमन ने 2009 में पटना साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में भाजपा के शत्रुघ्न सिन्हा 1 लाख 66 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीते थे। शेखर इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे। उन्हें मात्र 61 हजार वोट मिले थे। दूसरे नंबर राजद के विजय कुमार रहे थे, जिन्हें 1 लाख 49 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पूर्व प्रधानमंत्री का पोता बलात्कार मामले में दोषी, कोर्ट में रो पड़ा प्रज्वल, अब सजा का इंतजार

निमिषा प्रिया की फांसी रद्द होने की खबरों का सच, विदेश मंत्रालय ने बताई हकीकत

'रमी' खेलने वाले मंत्री कोकाटे को मिला नया विभाग

किससे है गंगा के ग्रीष्मकालीन प्रवाह का संबंध, IIT रुड़की के रिसर्च में हुआ खुलासा

राहुल गांधी बोले, वोट चोरी करवा रहा है चुनाव आयोग, हमारे पास सबूत

अगला लेख