भाजपा के अयोध्या हारने की असली कहानी, अयोध्यावासियों की जुबानी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 5 जून 2024 (17:13 IST)
The real story of BJP losing Ayodhya : जिस राम मंदिर को सबसे बड़ा मुद्दा बनाकर भाजपा ने चुनाव लड़ा। उसी अयोध्‍या सीट से भाजपा को हार मिली है। आखिर ऐसी क्‍या बात है कि हिंदू हार्डलाइन की पार्टी माने जाने वाली भगवा ब्रिगेड भाजपा उसी जगह से हार गई, जहां उसने रामलला को टैंट से एक भव्‍य राम मंदिर में स्‍थापित किया।

ऐसा क्‍या हुआ कि अयोध्‍या की आस्‍था वोट में तब्‍दिल नहीं हो सकी। अपने जिस पवित्र कर्म पर भाजपा को सबसे ज्‍यादा भरोसा था, उसी जगह पर आखिर वो मात क्‍यों खा गई। आखिर लोग अयोध्‍या में राम मंदिर का निर्माण ही तो चाहते थे। फिर ऐसा क्‍या हुआ कि इससे भी खुश नहीं हुए अयोध्यावासी, जानते हैं भाजपा में अयोध्‍या में हारने की पूरी कहानी अयोध्‍यावासियों की जुबानी...

संविधान पर बयान पड़ा भारी : अयोध्या से बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह का संविधान को लेकर दिया गया उनका बयान भारी पड़ गया। लल्लू सिंह वही नेता हैं, जिन्होंने कहा था कि मोदी सरकार को 400 सीट इसलिए चाहिए क्योंकि संविधान बदलना है। उनके इस बयान का खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ा।

अयोध्या छोड़िए… इसके आसपास 100-100 किलोमीटर तक नहीं जीत पाई भाजपा
बता दें कि भाजपा को सिर्फ कैसरगंज-गोंडा पर जीत नसीब हुई है। अयोध्या लोकसभा से सटी हुई कैसरगंज और गोंडा संसदीय सीट ही बीजेपी जीतने में सफल रही। इसके अलावा अयोध्या से लेकर बलिया तक पूरी तरह बीजेपी का सफाया हो गया। अयोध्या से लगी बाराबंकी सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने बीजेपी उम्मीदवार राजरानी रावत को 215704 वोट से हराया है। इसी तरह से अयोध्या से सटी अमेठी लोकसभा सीट पर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से करी 1 लाख 62 हजार वोटों से चुनाव हार गई। ऐसे ही अयोध्या से लगी सुल्तानपुर लोकसभा सीट सपा के राम भुआल निषाद ने बीजेपी के दिग्गज नेता मेनिका गांधी को हराने में सफल रहे।

क्‍या चल रहा सोशल मीडिया में : अयोध्‍या सीट हारने पर सोशल मीडिया में भी भूचाल सा आ गया है। लोग अयोध्‍या के वोटर्स को कोस रहे हैं। एक फेसबुक और एक्‍स की पोस्‍ट में लिखा जा रहा है कि... अच्छा हुआ रामायण में रामजी रावण से युद्ध करने के लिए बंदरो और भालुओ को ही ले गए थे! अगर अयोध्या वालो को ले जाते तो सोने की लंका में सोने के चक्कर में रावण से भी समझौता कर लेते।

कई फेसबुक पोस्‍ट में कहा जा रहा है कि वतन की असली भक्‍ति मध्‍यप्रदेश से सीखना चाहिए। बता दें कि लोकसभा चुनाव में मध्‍यप्रदेश में सभी 29 सीटें भाजपा ने जीती हैं।

एक पोस्‍ट यह वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि लगता है अयोध्‍या अभी अयोध्‍या नहीं बनी है, यह अभी भी फैजाबाद है।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

अगला लेख