सूरत और इंदौर के बाद पुरी में भी कांग्रेस को झटका, सुचारिता मोहंती नहीं लड़ेंगी चुनाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 4 मई 2024 (12:08 IST)
Sucharita mohanty : सूरत और इंदौर के बाद ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस प्रत्याशी सुचारिता मोहंती ने टिकट लौटाते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। उन्होंने पार्टी से प्रचार के लिए फंड नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए यह फैसला किया। ALSO READ: लालच या डर? इंदौर में मैदान छोड़ने के बाद क्या बोले अक्षय बम
 
सुचारिता ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल को पत्र लिखकर अपने फैसले से अवगत करा दिया है। चुनाव लड़ने के लिए उन्हें पार्टी की तरफ से मिलने वाली राशि नहीं दी गई है। पैसे न मिलने की वजह से वह चुनाव प्रचार नहीं कर पा रही हैं।
 
ओडिशा की इस सीट पर भाजपा ने संबित पात्रा को टिकट दिया है। बीजू जनता दल से पूर्व आईपीएस अरूप पटनायक उम्मीदवार हैं। सुचारिता के चुनाव नहीं लड़ने के फैसले के बाद मुख्‍य मुकाबला संबित पात्रा और पटनायक में सीधा मुकाबला होता नजर आ रहा है। ALSO READ: सूरत और इंदौर के चुनावी घटनाक्रम को लेकर क्या बोले राजनाथ सिंह?
 
25 मई को मतदान : पुरी में शुक्रवार को ही नामांकन भरने की आखिरी तारीख थी। नामांकन की तारीख निकलने के बाद सुचारिता के इस फैसले ने पार्टी को हैरान कर दिया है। इस लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होना है।

1999 से बीजद के पास है यह सीट : पुरी लोकसभा सीट 1999 से बीजद के पास है। 1999 एवं 2004 में बीजद से ब्रजकिशोर त्रिपाठी बीजद से सांसद निर्वाचित हुए थे। वहीं 2009 से अब तक बीजद से पिनाकी मिश्र पुरी लोकसभा सीट से सांसद हैं।
 
उल्लेखनीय है कि सूरत और इंदौर में भी कांग्रेस प्रत्याशी मतदान से पहले ही मैदान छोड़ चुके हैं। सूरत में तो भाजपा प्रत्‍याशी को विजयी भी घोषित कर दिया गया जबकि इंदौर में 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। यहां 13 मई को मतदान होना है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

48MP का AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

Toll Tax को लेकर नितिन गडकरी ने दी Good News, बताया क्या है अगला प्लान

CM ने नागपुर हिंसा का ठीकरा फिल्म छावा पर फोड़ा, शिवसेना के मुखपत्र सामना में दावा

दिशा सालियान मौत की खुली फाइल, आदित्‍य ठाकरे क्‍यों हुए बेचैन, क्‍या एफआईआर होगी?

राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी उठी कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की मांग

अगला लेख