Supreme Court का हमनाम उम्मीदवारों से संबंधित याचिका पर सुनवाई से इनकार

पीठ ने किया पेश अधिवक्ता से सवाल भी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 3 मई 2024 (18:05 IST)
Supreme Court : उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने शुक्रवार को उस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया जिसमें चुनाव लड़ने वाले हमनाम उम्मीदवारों (namesake candidates) के मुद्दे को हल करने के उद्देश्य से एक प्रभावी तंत्र के लिए तत्काल कदम उठाने के वास्ते चुनाव आयोग (EC) को निर्देश देने का अनुरोध किया गया था।

ALSO READ: राहुल के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर भाजपा बोली- 'भाग राहुल भाग'
 
न्यायमूर्ति बी.आर. गवई, न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ द्वारा याचिका पर विचार करने में अनिच्छा जताने के बाद याचिकाकर्ता के वकील ने इसे वापस लेने की अनुमति मांगी। इसे पीठ ने स्वीकार कर लिया।
 
पीठ ने किया पेश अधिवक्ता से सवाल : पीठ ने याचिकाकर्ता साबू स्टीफन की ओर से पेश अधिवक्ता वी.के. बीजू से पूछा कि अगर कोई राहुल गांधी के रूप में पैदा हुआ है या कोई लालू प्रसाद यादव के रूप में तो उन्हें चुनाव लड़ने से कैसे रोका जा सकता है? क्या इससे उनके अधिकारों पर असर नहीं पड़ेगा?

ALSO READ: कांग्रेस ने अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए किशोरी लाल शर्मा को क्यों चुना?
 
इस मुद्दे को बेहद गंभीर बताते हुए बीजू ने चुनाव संचालन नियमावली, 1961 के नियम 22(3) का हवाला दिया था जिसमें कहा गया है कि यदि 2 या 2 से अधिक उम्मीदवारों का नाम एक ही है तो उन्हें उनके व्यवसाय, निवास या किसी अन्य तरीके से अलग किया जाएगा।
 
पीठ ने दी याचिका वापस लेने की अनुमति : पीठ ने पूछा कि अगर किसी के माता-पिता ने एक जैसा नाम दिया है तो क्या यह उनके चुनाव लड़ने के अधिकार में बाधा बन सकता है? न्यायालय ने कहा कि आप जानते हैं कि इस मामले का क्या होगा? इसके बाद वकील ने पीठ से कहा कि उन्हें याचिका वापस लेने की इजाजत दी जाए। पीठ ने कहा कि (याचिका) वापस लेने की अनुमति दी गई। याचिका में कहा गया था कि 'हमनाम' उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की गलत प्रथा मतदाताओं के मन में भ्रम पैदा करने की एक पुरानी चाल है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

अगला लेख