TDP ने जारी की लोस और विस उम्मीदवारों की पहली सूची, 13 मई को होंगे चुनाव

उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 22 मार्च 2024 (14:34 IST)
TDP releases first list of Lok Sabha and Assembly candidates: तेलुगुदेशम पार्टी (TDP) ने आंध्रप्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 13 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। पार्टी ने हाल ही में युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSR) से अलग हुए 2 सांसदों को भी टिकट दी है। पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू (N. Chandrababu Naidu) के नेतृत्व वाली पार्टी ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 11 और सीटों पर उम्मीदवारों की तीसरी सूची भी जारी की है। राज्य में विधानसभा चुनाव 13 मई को लोकसभा चुनाव के साथ ही होंगे।

ALSO READ: BJP की तीसरी सूची जारी, मोदी के फेवरेट अन्नामलाई कोयंबटूर से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
 
139 विधानसभा सीटों और 13 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान : नरसरावपेटा सीट से वाईएसआरसीपी के लोकसभा सदस्य एल. श्रीकृष्ण देवरायुलु को उसी निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया जबकि वाईएसआरसीपी के राज्यसभा सदस्य वी प्रभाकर रेड्डी नेल्लोर से चुनाव लड़ेंगे। तेदेपा ने अब तक 139 विधानसभा सीटों और 13 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।
 
विधानसभा की 5 और सीट तथा लोकसभा की 4 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होना बाकी है। आंध्रप्रदेश में तेदेपा-राजग के साथ हुए गठबंधन के तहत विधानसभा की 144 सीटों और लोकसभा की 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

ALSO READ: अमित शाह का दावा, BJP को UP में 2014 से अधिक लोकसभा सीटें मिलेंगी
 
राजग ने हाल ही में तेदेपा के साथ सीट-बंटवारे को लेकर समझौता किया था जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आंध्रप्रदेश में 6 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि तेदेपा लोकसभा की 17 और विधानसभा की 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। समझौते के तहत अभिनेता-राजनेता पवन कल्याण की जनसेना दो लोकसभा और 21 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आंध्रप्रदेश में कुल 25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीटें हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

अगला लेख