क्या RJD- कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर बन गई बात, दिल्ली में बैठक के बाद क्या बोले तेजस्वी यादव?

Webdunia
बुधवार, 27 मार्च 2024 (00:15 IST)
Lok Sabha Elections 2024 : बिहार की लोकसभा सीटों को लेकर पिछले कुछ दिनों से आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) के बीच मंथन का दौर चल रहा था। मंगलवार को दोनों दलों के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई। मीटिंग खत्म होने के बाद राजद नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मीडिया के बात की। उन्होंने बताया कि कब सीट शेयरिंग का ऐलान होगा। यानी आरजेडी और महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर बात बन गई है। 
ALSO READ: राहुल गांधी के करीबी रवनीत बिट्टू BJP में शामिल, चुनाव से पहले कांग्रेस को फिर बड़ा झटका
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और कहा कि बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन को लेकर सहमति बन गई है और जल्द ही सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया जाएगा।
ALSO READ: बाल्टीमोर में बड़ा हादसा, मालवाहक जहाज पुल से टकराया, चालक दल में थे 22 सदस्य
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक के आवास पर बैठक के बाद तेजस्वी ने यह भी कहा कि इस बात को लेकर सहमति बन चुकी है कि बिहार में राजद, कांग्रेस और वाम दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
 
इस बैठक में मुकुल वासनिक के अलावा पार्टी के प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश और कुछ अन्य नेता भी शामिल थे।
 
बैठक के बाद यादव ने कहा कि कांग्रेस-राजद गठबंधन सबसे पुराना गठबंधन है। हम हर परिस्थिति में साथ रहे हैं और साथ मिलकर चुनाव भी लड़े हैं। हमारे बीच कभी कोई दरार पैदा नहीं हुई।
 
उनका कहना था कि हमारा सामूहिक एजेंडा भाजपा को रोकना है। मैं कह सकता हूं कि बिहार चौंकाने वाला परिणाम देगा और हमारे पास इसके लिए एक रणनीति है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सीट बंटवारे को लेकर पटना में ऐलान कर दिया जाएगा।
 
तेजस्वी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से उस वक्त मुलाकात की है जब पिछले कुछ दिनों से बिहार में कांग्रेस और राजद के बीच सीट बंटवारे को लेकर रिश्ते तल्ख़ होने की खबरें आ रही थीं।
ALSO READ: सोनम वांगचुक ने खत्म की भूख हड़ताल, लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए 21 दिनों से बैठे थे
देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा।
 
लोकसभा के 543 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। मतगणना 4 जून को होगी। इनपुट एजेंसियां

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

अगला लेख