Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तेजस्वी ने हेलीकॉप्टर में की ऑरेंज पार्टी, नए वीडियो से भाजपा को चिढ़ाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें tejashwi yadav orange party

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 11 अप्रैल 2024 (11:42 IST)
Tejashwi yadav orange party : नवरात्रि में विमान में मछली पार्टी पर विवाद अभी थमा भी नहीं था कि राजद नेता तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी का हेलीकॉप्टर में ऑरेंज पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 
 
तेजस्वी ने खुद सोशल मीडिया साइट एक्स पर यह वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा कि हैलो फ्रैंड्स, आज हेलीकॉप्टर में नारंगी पार्टी हुई। Orange के रंग से तो वो नहीं ना चिढ़ेंगे?
 
वीडियो में तेजस्वी और मुकेश सहनी नारंगी का स्वाद लेते दिखाई दे रहे हैं। मुकेश सहनी कह रहे हैं कि हम लोग आज संतरा खा रहे हैं, लेकिन भाजपा वालों को तकलीफ होगी कि हम लोग ऑरेंज क्यों खा रहे हैं? इसको भी वो लोग धर्म से जोड़ देंगे।
उल्लेखनीय है कि तेजस्‍वी यादव के नवरात्रि के दिनों में मछली खाने पर विवाद हो गया था। भाजपा ने तेजस्‍वी पर तंज कसा था। इसके जवाब में तेजस्‍वी ने वीडियो जारी कर भाजपा पर तंज कस दिया है। तेजस्‍वी यादव ने तंज किया है कि भाजपा वालों का आईक्‍यू चेक करने के लिए ही मैंने मछली खाई थी।
 
उन्होंने कहा, हमने इस वीडियो को बीजेपी और गोदी मीडिया के फॉलोवर्स का टेस्ट लेने के लिए शेयर किया था और हम सही साबित हुए हैं। ट्वीट में वीडियो किस दिन का है इसकी जानकारी भी दी गई है।
  
दरअसल, मछली खाने के समय को तेजस्‍वी ने नवरात्रि के पहले का बताया है। उन्‍होंने कहा कि वीडियो में तारीख लिखी हुई है। भाजपा वाले ये नहीं देखते हैं और कूद जाते हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सबसे अनूठी है सिक्किम की चुनावी तस्वीर