तेजस्वी ने जारी किया RJD का घोषणापत्र, 1 करोड़ सरकारी नौकरियों समेत 24 वादे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (11:01 IST)
RJD manisfesto for loksabha election 2024 : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि विपक्षी गुट इंडिया की सरकार बनने पर देश भर में एक करोड़ बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी। राजद ने अपने घोषणपत्र को परिवर्तन पत्र नाम दिया है। इसमें में जनता से 24 वादे किए गए हैं।

ALSO READ: Bihar में चुनाव से पहले पप्पू यादव पर केस दर्ज, अधिकारियों को धमकाने का आरोप
यादव ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि हमने आज परिवर्तन पत्र जारी किया है, हम 2024 के चुनावों के लिए 24 वचन लेकर आए हैं। बिहार के विकास के लिए आज हम जो भी वादा करेंगे उसे पूरा करेंगे। उन्होंने बेरोजगारी को सबसे बड़ा दुश्मन बताया।
 
उन्होंने कहा कि हम लोग जो वादा करते हैं उसे पूरा करके दिखाते हैं। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के समय हम लोगों ने जितने भी वादे किए थे उसे अपने 17 महीने के कार्यकाल (बिहार की पिछली महागठबंधन सरकार) के दौरान पूरा करने की कोशिश की।

तेजस्वी ने गिनाई उपलब्धियां : राजद नेता ने कहा कि हमने 5 लाख सरकारी नौकरी की व्यवस्था की। जाति आधारित गणना कराई और आरक्षण की सीमा को बढ़ाकर 75 प्रतिशत किया। केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर देश भर में एक करोड़ बेरोजगार युवाओं को एक करोड़ सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी।

कैसे देंगे 1 करोड़ सरकारी नौकरियां : उन्होंने कहा कि पूरे देश में वर्तमान में 30 लाख से अधिक सरकारी पद रिक्त हैं जिनको भरने के साथ-साथ 70 लाख पद सृजित किए जाएंगे।
 
यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर अगले 15 अगस्त से देश को बेरोजगारी से आजादी मिलनी शुरू हो जाएगी। हम लोगों का प्रण है कि आगामी 15 अगस्त से देश को बेरोजगारी से आजादी दिलाने के साथ-साथ इसी दिन से नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। घोषणापत्र में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का भी वादा किया गया है।

<

आने वाले अगस्त से देश के युवाओं को बेरोजगारी से आजादी दिलाएँगे।

सरकार बनने पर इसी अगस्त से लाख रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ शुरू हो जाएगी। लाख नए पदों का सृजन किया जाएगा। यानि कुल करोड़ युवाओं को नौकरी। #TejashswiYadav

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 13, 2024 >मोदी ने बिहार के लिया क्या किया : उन्होंने कहा कि मैं लंबे समय से नौकरी, महंगाई, गरीबी और बेरोज़गारी के बारे में बोल रहा हूं लेकिन प्रधानमंत्री जनमुद्दों और काम की बात का नोटिस ही नहीं लेते। उन्हें तो बस अपने मन की बात सुनानी है। 10 वर्षों में उन्होंने बिहार को क्या दिया? अपने वादे पूरे क्यों नहीं किए? इन पर नहीं बोलते, वो मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इधर-उधर की बातें करते है। बिहार की जनता बहुत समझदार है।
Edited by Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांग्रेस को ECI ने दिया बड़ा झटका, हरियाणा विधानसभा चुनाव में EVM पर उठाए सारे सवाल किए खारिज

शरद पवार ने किया आंसू पोंछने का नाटक, रैली में मौजूद लोग नहीं रोक पाए हंसी

PM मोदी के समझाने के बाद भी Digital arrest, Indore में 40.60 लाख की ठगी

क्‍यों मचा है जया किशोरी के बैग पर इतना बवाल, क्‍या वो चमड़े का है, क्‍या सफाई दी जया किशोरी ने?

J&K: जांबाज डॉग फैंटम आतंकी मुठभेड़ में शहीद, सेना ने आर्मी एंबुलेंस पर हमला करने वाले 3 आतंकियों को किया ढेर

अगला लेख