कौन हैं श्याम रंगीला, जो वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 2 मई 2024 (10:34 IST)
Shyam Rangeela : कॉमेडियन श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सामने कोई भी चुनाव लड़ सकता है, यह लोकतंत्र है। ALSO READ: अमेठी, रायबरेली में कौन होगा कांग्रेस उम्मीदवार, नामांकन के मात्र 2 दिन शेष
 
कौन हैं श्याम रंगीला : राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के रहने वाले श्याम रंगीला एक लोकप्रिय कॉमेडियन है। वे स्कूल-कॉलेज के दिनों से ही कॉमडी किया करते थे। मिमिक्री में भी उन्हें महारत हासिल है। वे द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के माध्यम से मशहूर हुए। पीएम मोदी की मिमिक्री की वजह से भी उन्हें एक नई पहचान मिली। 2022 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, हालांकि कुछ ही दिनों में केजरीवाल की पार्टी से उनका मोहभंग हो गया।
 
वाराणसी से क्यों लड़ रहे हैं चुनाव : एक वीडियो जारी कर रंगीला ने कहा कि मैं, कॉमेडियन श्याम रंगीला, आपसे मन की बात करने आया हूं। आप सभी के मन में एक सवाल है, क्या आप जो समाचारों में सुन रहे हैं कि श्याम रंगीला वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं, वह सच है? क्या यह मजाक है? दोस्तों मैं आपको बता दूं, यह मजाक नहीं है। मैं वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं। 
 
उन्होंने कहा कि मैं फेमस होने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहा, जनता के बीच पहले से ही बहुत फेमस हूं। मैं जो चुनाव लड़ रहा हूं, उसका भी एक कारण है। काशी में सूरत और इंदौर जैसा ना हो इसलिए उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री मोदी के सामने चुनाव लड़ने वाले विपक्षी उम्मीदवार अगर अपना नामांकन वापस भी ले लेंगे, तो भी मैं चुनाव हर हाल में लडूंगा।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ओपन मैरिज, सेक्‍स की डिमांड, वेश्‍यावृत्ति और अफेयर, ऐसी है 1.3 बिलियन डॉलर के इस हाईप्रोफाइल केस की कहानी

कौन हैं पूर्व IPS शिवदीप लांडे, बिहार में बनाई नई राजनीतिक पार्टी

TMC MPs Clash : रोती नजर आईं महुआ मोइत्रा, गुस्से में ममता बनर्जी, TMC सांसदों की लड़ाई की पूरी कहानी

देशभर में लागू हुआ Waqf कानून, पश्चिम बंगाल में हिंसा, पथराव और आगजनी, पुलिस ने छोड़ी आंसूगैस, लाठीचार्ज

EPFO में खुद जनरेट कर सकते हैं UAN, सरकार की नई सुविधा, बस करना होगा यह काम

अगला लेख