Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

UP : राजगुरु, बिस्मिल, भगत सिंह, देश के शहीदों से मुख्तार की तुलना, अफजाल अंसारी का वीडियो वायरल

अजीत पवार का भी लिया नाम

हमें फॉलो करें UP : राजगुरु, बिस्मिल, भगत सिंह, देश के शहीदों से मुख्तार की तुलना, अफजाल अंसारी का वीडियो वायरल

हिमा अग्रवाल

, बुधवार, 1 मई 2024 (19:31 IST)
उत्तरप्रदेश के गाजीपुर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें वे यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उनके भाई ने कुर्बानी दी है, पूरा अंसारी परिवार सत्तारूढ़ दल से समाज को बचाने के लिए कुर्बान होने को तैयार है।
ALSO READ: असम में माफिया राज, अजमल से भाजपा का गुप्त समझौता
अफजाल ने अपने माफिया मुख्तार अंसारी भाई की तुलना आजादी के परवानों सुखदेव, भगतसिंह और चंद्रशेखर से शहीदों से कर डाली है, उन्होंने कहा कि देश को अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए राजगुरु, बिस्मिल, अशफाकउल्ला, सुखदेव, भगत सिंह, चंद्रशेखर ने अपनी जान की बाजी लगा दी, आज देश की हुकूमत में सत्ताधारी ताकत के बल पर समाज को गुलाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

इस कोशिश को नाकाम करने के लिए एक लड़ाई फिर से लड़ने की जरूरत है। इसी जंग में हमारे भाई मुख्तार अंसारी ने अपनी कुर्बानी दे दी है। अफजाल ने कहा कि अंसारी खानदान इस जालिम हुकूमत करने वालों के पतन के लिए कुर्बानी देने को तैयार है, अंसारी परिवार उस मिट्टी का बना है जो किसी से डरने वाला नहीं है और न ही अजीत पवार की तरह घुटने टेकेगा।
अफजाल अंसारी का यह वीडियो जमनिया क्षेत्र की सभा का बताया जा रहा है। मुख्तार अंसारी की तुलना अग्रेजों के दांत खट्टे करने वाले देश के वीर सपूतों  सुखदेव, भगतसिंह और स्वतंत्रता सेनानियों से करने पर लोगों ने आश्चर्य प्रकट किया है। अफजाल के बेतुके भाषण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि सपा नेत्री मारिया ने भी वोट जिहाद की बात की है और अब सपा के कद्दावर नेता अफजाल अंसारी अपने भाई मुख्तार अंसारी की तुलना देश से अंग्रेजों को खदेड़ने वाले अमर शहीदों से कर रहें है, तह शहीदों की शहादत का अपमान है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

असम में माफिया राज, अजमल से भाजपा का गुप्त समझौता