क्या पीलीभीत से चुनाव लड़ेंगे वरुण गांधी, फैसला आज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 27 मार्च 2024 (07:40 IST)
वरुण के चुनाव लड़ने पर पीलीभीत में होगा त्रिकोणीय मुकाबला
पीलीभीत में आज नामांकन भरने का आखिरी दिन
1 जून को होगा मतदान
Varun Gandhi : पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी पर आज सभी की नजरें लगी हुई है। पार्टी ने उनके स्थान पर जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। आज पीलीभीत में नामांकन का आखिरी दिन है। ऐसे में सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हुई है कि क्या वरुण यहां से नामांकन भरेंगे।

ALSO READ: राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरकर अपने ही गढ़ में घिरे दिग्विजय, दांव पर राजघराने की प्रतिष्ठा !
पीलीभीत से भाजपा उम्मीदवार के नाम का एलान होने से पहले ही वरुण नामांकन पत्र के 4 सेट खरीद चुके हैं। बहरहाल अगर वरूण यहां से चुनाव लड़ते हैं तो इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणिय हो जाएगा। 
 
बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन यह साफ हो जाएगा कि वरुण 2024 में पीलीभीत से चुनाव लड़ेंगे या नहीं। पार्टी ने मेनका गांधी को सुलतानपुर से उम्मीदवार बनाया है। अगर वे आज नामांकन भरते हैं तो इसका असर सुलतानपुर पर भी पड़ सकता है।
 
पीलीभीत से 35 साल का रिश्ता : पीलीभीत से वरुण गांधी के परिवार का 35 साल पुराना रिश्ता है। 1989 में वरुण की मां मेनका गांधी ने पहली बार यहां से चुनाव जीता था। इसके बाद से मेनका गांधी 6 और वरूण गांधी 2 बार यहां से सांसद चुने जा चुके हैं। हालांकि 1991 में भाजपा के परशुराम गंगवार के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

कांग्रेस से ऑफर : वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने वरुण को खुला ऑफर दिया है कि वे कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। यह भी कहा जा रहा है कि उन्हें अमेठी से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। हालांकि इसकी उम्मीद नहीं के बराबर है कि वरुण कांग्रेस के टिकट पर अमेठी से चुनाव लड़ें। दरअसल, राहुल गांधी इस सीट पर स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव हार चुके हैं। ऐसे में वरुण कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे। 
 
भाजपा की बढ़ा सकते हैं मुश्किल : यह भी कहा जा रहा है कि पीलीभीत संसदीय सीट पर वरुण समाजवादी पार्टी के टिकट पर मैदान में उतर सकते हैं। पिछली बार उन्होंने इस सीट पर सपा प्रत्याशी को ही चुनाव में हराया था। यदि वरुण इस सीट पर उम्मीदवार बनते हैं तो कांग्रेस के जितिन प्रसाद की मुश्किलें बढ़ना तय हैं।
 
कांग्रेस नहीं सपा के खाते में हैं पीलीभीत : समाजवादी पार्टी पीलीभीत सीट पर भगवत शरण गंगवार के नाम का ऐलान कर चुकी है, ऐसे में सबको इस बात का इंतजार है कि वरुण का अगला कदम क्या होगा। लेकिन, यह बात तय मानी जा रही है कि वरुण गांधी यदि चुनाव मैदान में नहीं भी उतरते हैं तो पीलीभीत से वे भाजपा उम्मीदवार की मुश्किलें जरूर बढ़ा सकते हैं। 
 
उल्लेखनीय 19 अप्रैल को पहले चरण में 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। सभी सीटों पर मतगणना 4 जून को होगी। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

अगला लेख