Andhra Pradesh: दिग्गज नेताओं की पत्नियां भी ताल ठोंक रही हैं चुनावी मैदान में

वाई एस भारती रेड्डी ने पुलीवेंदुला में प्रचार किया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 29 अप्रैल 2024 (15:53 IST)
Lok Sabha Election 2024: आंध्रप्रदेश में चुनाव प्रचार में जोश भरते हुए मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी और तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू (N. Chandrababu Naidu) जैसे दिग्गज नेताओं की पत्नियां अपने जीवनसाथी के लिए पूरे जोरशोर से चुनाव प्रचार में जुटी हैं।

ALSO READ: चुनावों से पहले आंध्र प्रदेश में YSRCP को लगा झटका, विधायक एमएस बाबू कांग्रेस में हुए शामिल
 
जगनमोहन रेड्डी की पत्नी वाई एस भारती रेड्डी ने पुलीवेंदुला विधानसभा क्षेत्र में रविवार को प्रचार किया, जहां से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी प्रमुख जगनमोहन चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं जगनमोहन खुद पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए राज्य का दौरा करने में व्यस्त हैं। भारती रेड्डी ने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात कर और निर्वाचन क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा कर प्रचार किया।
 
हर कोई जगन सर के साथ : उन्होंने मीडिया से कहा कि हर कोई जगन सर के साथ है। उन्होंने विश्वास जताया है कि अगर जगन कोई वादा करते हैं तो वह उसे पूरा करेंगे चाहे कुछ भी हो जाए। जगन हमेशा कहते हैं कि पुलीवेंदुला मेरा गढ़ है। भारती रेड्डी ने कहा कि उन्होंने इस निर्वाचन क्षेत्र में तब भी प्रचार किया था, जब उनके ससुर व पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत डॉ. वाई एस राजशेखर रेड्डी इस सीट से चुनाव लड़ते थे।

ALSO READ: रोड शो के दौरान आंध्रप्रदेश के CM जगन मोहन रेड्डी पर पथराव, माथे पर लगी चोट
 
चंद्रबाबू नायडू की पत्नी भी मैदान में : इस बीच चंद्रबाबू नायडू की पत्नी भुवनेश्वरी 1 मई से अपने पति के लिए प्रचार शुरू करने जा रही हैं। तेदेपा के सूत्रों के अनुसार उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से 19 अप्रैल को कुप्पम विधानसभा सीट से उनका नामांकन पत्र दाखिल किया।
 
वह निजम गेलावली (सत्य की जीत होगी) अभियान के तहत पहले ही राज्य के कई हिस्सों का दौरा कर चुकी हैं। उन्होंने कौशल विकास घोटाला मामले में पिछले साल सितंबर में चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी की खबरें सुनने के बाद मरने वाले लोगों के परिवारों से भी मुलाकात की है। उन्होंने शोक-संतप्त परिवारों को वित्तीय सहायता भी मुहैया कराई है।

ALSO READ: आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शर्मिला ने शुरू किया चुनाव प्रचार अभियान
 
नायडू की पुत्रवधू भी मैदान में : नायडू के बेटे एन लोकेश की पत्नी नारा ब्रह्माणी ने भी अपनी सास के पदचिह्नों पर चलते हुए मंगलागिरि में 20 अप्रैल को अपने पति के लिए प्रचार शुरू कर दिया। लोकेश ने 2019 में भी इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी।
 
पारिवारिक व्यवसाय हेरिटेज फूड्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक ब्रह्माणी ने मंगलागिरी के बेथापुडी में कुछ किसानों से बातचीत की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि वह आज से अपना प्रचार अभियान फिर शुरू करेंगी। हिन्दूपुर के मौजूदा तेदेपा विधायक और अभिनेता बालकृष्ण की पत्नी वसुंधरा ने इस क्षेत्र में अपने पति के लिए वोट मांगते हुए रोड शो किए। उन्होंने प्रचार अभियान के दौरान कई महिलाओं से भी बातचीत की। बालकृष्ण और चंद्रबाबू नायडू रिश्तेदार हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हवाई हमलों में ढेर हुआ हमास का चीफ मोहम्मद सिनवार, बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान

नाथूराम गोडसे का वंशज है कोर्ट में केस करने वाला, सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी का दावा, शिवसेना नेता ने दी मुंह पर कालिख पोतने की धमकी

Pakistan क्यों गई थी कांग्रेस नेता की पत्नी, गौरव गोगोई ने दिया CM हिमंत विस्वा सरमा को जवाब

3 भारतीय ईरान में किडनैप, मांगी करोड़ों की फिरौती, एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया भेजने का किया था वादा, पढ़िए पूरी कहानी

शशि थरूर के बयान पर क्‍यों भड़के कांग्रेस नेता उदित राज, बोले- भाजपा का मुख्य प्रवक्ता घोषित कर देना चाहिए

अगला लेख