लव-मंत्र : साथी का रूप नहीं, गुण देखना सीखें

Webdunia
वर्तमान के दौर में फैशन जगत हो, चाहे फिल्म इंडस्ट्री सभी में 'जो दिखता है, वही बिकता है'। धीरे-धीरे यही फार्मूला अब हमारी जीवनशैली पर भी लागू होने लगा है। जहां पहले हमारी पहचान हमारे गुणों के आधार पर होती थी, वहीं अब भौतिकतावाद के इस युग में हमारी पहचान हमारे स्टेटस से होने लगी है। मतलब यदि आपके पास पैसा है तो आपके सारे गुनाह माफ। 


 
तेजी से लुप्त होती हमारी भारतीय संस्कृति में पहले कभी 'रूपस्याभरणम् गुणं' की बात की जाती है। जिसका अर्थ होता है कि व्यक्ति के रूप का तभी महत्व है, जब उसमें गुण हो, वरना उसकी सुंदरता व्यर्थ है। वास्तविकता में भी सुंदर वही व्यक्ति होता है, जो भले ही धनवान या सुंदर न हो परंतु गुणवान हो। लेकिन क्या करें बाहरी चमक की चकाचौंध में आज हम सब चौंधिया जो गए हैं। 
 
आमतौर पर जब अखबारों में वैवाहिकी या रिसेपशनिस्ट के विज्ञापन दिए जाते हैं तो उसमें स्पष्ट तौर पर लिखा होता है कि 'सुंदर व आकर्षक लड़की को प्राथमिकता' भले ही वो गुणों में नगण्य ही क्यों न हो। जब शादी-ब्याह की बात पक्की होती है तो कई बार रूप-रंग व कद-काठी के कारण गुणवान लड़के-लड़की को भी नकार दिया जाता है तथा उन पर नाकाबिल होने का ठप्पा लगा दिया जाता है। 
 
इसके पीछे मुख्य कारण लोगों की कहा-सुनी से बचना व उनके बीच अपनी धाक जमाए रखना है। आजकल के टीवी सीरियलों में भी यही सबकुछ दिखाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। आखिरकार लोगों को दिखाने व आकर्षित करने के लिए रंग-रूप का यह भेदभाव कब तक जारी रहेगा?
 
यदि जीवन में सही साथी का चयन करना हो तो उसकी नम्रता, शिष्टाचार, सहनशीलता आदि गुणों को परखना चाहिए फिर उसका चयन करना चाहिए क्योंकि रूपवान तो हजारों लोग हैं परंतु गुणवान नगण्य हैं। अत: सही समय पर सही व्यक्ति का चयन करके अपने जीवन को एक नई दिशा दें। 

Show comments

गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं खाना चाहिए बैंगन? जानिए क्या कहता है आयुर्वेद

हल्दी वाला दूध या इसका पानी, क्या पीना है ज्यादा फायदेमंद?

ज़रा में फूल जाती है सांस? डाइट में शामिल ये 5 हेल्दी फूड

गर्मियों में तरबूज या खरबूजा क्या खाना है ज्यादा फायदेमंद?

पीरियड्स से 1 हफ्ते पहले डाइट में शामिल करें ये हेल्दी फूड, मुश्किल दिनों से मिलेगी राहत

मेडिटेशन करते समय भटकता है ध्यान? इन 9 टिप्स की मदद से करें फोकस

इन 5 Exercise Myths को जॉन अब्राहम भी मानते हैं गलत

क्या आपका बच्चा भी हकलाता है? तो ट्राई करें ये 7 टिप्स

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय

Metamorphosis: फ्रांत्स काफ़्का पूरा नाम है, लेकिन मुझे काफ़्का ही पूरा लगता है.