15 बातें आपके प्यार को खूबसूरत बनाए

Webdunia
संसार में सबसे सुंदर रिश्ता प्यार का होता है। पति-पत्नी दोनों एकदूजे के पूरक हैं। लेकिन बदलते दौर में दो ‍विपरीत आदतों के लोगों का साथ में रहना सचमुच मुश्किल है लेकिन अगर आप सच्चा प्यार करते हैं और चाहते हैं कि आपका खूबसूरत रिश्ता सदा बना रहे तो यह 15 टिप्स खास आपके लिए हैं-



1. एक-दूसरे से हमेशा खूब प्यार करें।

2. कभी एक-दूसरे से झूठ ना बोलें।

3. बातचीत का रास्ता सदा खुला रखें।

4. एक-दूजे के प्रति उदार और मधुर बनें।

5. जब पार्टनर 'हर्ट' करें तो सारा ध्यान उसे माफ कर देने में लगाएं।

6. कभी भी ब्रेक-अप की बात भूल कर ना करें।



7. अगर आप सॉरी कहते हैं तो आपका एटीट्यूड भी वही होना चाहिए।

8. अपने ईगो को एकतरफ रखना सीखें।

9. कभी भी 'इट्स ओके' तब तक ना कहें जब बात सच में 'ओके' ना हो...


10. अपने वर्तमान की तुलना कभी भी अतीत से ना करें।

11. अपने पास्ट को तिलांजली दें, कभी भी अपने पार्टनर से 'एक्स पार्टनर' की बात ना करें। यह सबसे ज्यादा तकलीफदेह होता है।

12. पार्टनर से लेने के बजाय देने पर ध्यान दें, चाहे वह छोटा सा गुलाब हो।


13. अपने साथी की भावनाओं का ध्यान रखें।

14. किसी भी झगड़े का अंत जल्दी से जल्दी करें उसे आगे के दिनों पर कभी ना टालें।

15. कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं होता पर अपने पार्टनर को अपने लिए हमेशा परफेक्ट मानें।

Show comments

गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं खाना चाहिए बैंगन? जानिए क्या कहता है आयुर्वेद

हल्दी वाला दूध या इसका पानी, क्या पीना है ज्यादा फायदेमंद?

ज़रा में फूल जाती है सांस? डाइट में शामिल ये 5 हेल्दी फूड

गर्मियों में तरबूज या खरबूजा क्या खाना है ज्यादा फायदेमंद?

पीरियड्स से 1 हफ्ते पहले डाइट में शामिल करें ये हेल्दी फूड, मुश्किल दिनों से मिलेगी राहत

world hypertension day: उच्च रक्तचाप क्या होता है, जानें इतिहास और 2024 की थीम

सोने से पहले गुनगुना पानी पीने से क्या होता है? आयुर्वेद से जानें 10 फायदे

कैसे जानें कि आप हेल्दी हैं या नहीं? आयुर्वेद बताता है स्वस्थ रहने के ये 5 लक्षण

क्या आपको भी हो गई है आयोडीन की कमी? अपनाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपचार

गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं खाना चाहिए बैंगन? जानिए क्या कहता है आयुर्वेद