किस ऑफ लव कैसे-कैसे

Webdunia
इन दिनों किस ऑफ लव चर्चा में है। प्यार की यह कोमल अभिव्यक्ति विवाद का विषय बनी है कि क्या सार्वजनिक रूप से इसका प्रदर्शन किया जाना अश्लीलता के दायरे में आता है? फिलहाल हम विवादों से परे बात करते हैं विविध प्रकार के चुंबन की। 

\
 
प्रेम की अभिव्यक्ति के शाश्वत माध्यम चुंबन के द्वारा आप अपने साथी पर अपना समस्त प्रेम न्योछावर कर देते हैं। यही वो जरिया है, जो आपको अपने साथी के मीठे से स्पर्श का अहसास कराता है। विभिन्न स्थानों पर चुंबन जहां अपना अलग गूढ़ अर्थ लिए होता है, वहीं चुंबन के कई ऐसे तरीके हैं, जो आपके इज़हारे-मोहब्बत में इजाफा करेंगे। और फिर वैसे भी यदि कोई काम सही तरीके से किया जाए तो उसकी बात ही अलग होती है, तो आइए इन्हीं तरीकों के बारे में बात करते हैं- 
 
गालों पर चुंबन - गालों पर चुंबन को यूं तो दोस्ती का प्रतीक माना जाता है लेकिन इसके लिए भी खासी तैयारी की जरूरत होती है। सबसे पहले अपने हाथ उनके कंधों पर रखकर उन्हें अपनी तरफ खींचें फिर उनके गालों को चूमें। इस बात का ध्यान रखें कि इस चुंबन से आप दर्शाते हैं कि आप उन्हें कितना पसंद करते हैं, इसलिए इसे आप जितना अच्छे ढंग से कर सकें करें। 
 
बटरफ्लाय किस - जब आप भरी महफिल में अपने साथी को चूमना चाहते हैं तो चूमने का यह तरीका आपकी काफी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले आप अपने साथी की ओर लगातार देखें, जब तक उसका ध्यान आपकी ओर न पहुंच जाए। इसके बाद अपनी पलकें बार-बार झपकाएं। यदि आप इसे ठीक से करते हैं तो आपकी महबूबा आपके इशारे को आसानी से समझ जाएंगी।
 
फ्रेंच किस - अपनी रोमांटिक भावना को प्रिय तक पहुंचाने का सबसे महत्वपूर्ण तरीका। इस प्रकार का चुंबन आत्मीय चुंबन कहलाता है। इस प्रकार का चुंबन लेने के लिए अपनी उनको नजदीक लाकर अपनी और उनकी जीभ को टकराया जाता है। दरअसल इसमें जीभ ही महत्वपूर्ण रहती है। उत्तेजना को ब़ढ़ाने वाले इस चुंबन को अधिकतर लोग अपनाते हैं और सही तरीके से अंजाम देते हैं।
 
एस्किमो किस - चूमने का यह तरीका कुछ हटकर है, जो आपको प्रेम के साथ-साथ थोड़ा मजा भी दिलाएगा। इसके लिए अपने साथी के चेहरे को हाथों में लेकर नाक को आपस में धीमे-धीमे स्पर्श करें। याद रखें ये क्रिया इतनी धीमे से होनी चाहिए कि इसके माध्यम से होने वाली अनुभूति आप महसूस कर सकें।  

Show comments

वर्कआउट करते समय क्यों पीते रहना चाहिए पानी? जानें इसके फायदे

तपती धूप से घर लौटने के बाद नहीं करना चाहिए ये 5 काम, हो सकते हैं बीमार

सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है खाने में तड़का, आयुर्वेद में भी जानें इसका महत्व

विश्‍व हास्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

समर में दिखना है कूल तो ट्राई करें इस तरह के ब्राइट और ट्रेंडी आउटफिट

Happy Laughter Day: वर्ल्ड लाफ्टर डे पर पढ़ें विद्वानों के 10 अनमोल कथन

संपत्तियों के सर्वे, पुनर्वितरण, कांग्रेस और विवाद

World laughter day 2024: विश्‍व हास्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में