Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कमलनाथ की हार-जीत पर लगी 10 लाख रुपए की शर्त?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Madhya Pradesh election news
, बुधवार, 22 नवंबर 2023 (11:06 IST)
Madhya Pradesh election news : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में मतदान के बाद से अटकलों का दौर जारी है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही जीत के दावे कर रहे हैं। इस बीच छिंदवाड़ा में कमलनाथ की हार जीत को लेकर 2 व्यापारियों में 10 लाख रुपए की शर्त लग गई। व्यापारियों का साइन किया हुआ लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
 
इस लेटर में प्रकाश साहू और राम मोहन साहू का नाम लिखा हुआ है। इस पर रसीद भी चस्पा की गई है, जिसमें कमलनाथ और बंटी साहू की हार जीत को लेकर लगाई गई शर्त का जिक्र है।
 
इसमें लिखा गया है कि, यदि चुनाव में कमलनाथ हारते हैं तो प्रकाश साहू शर्त के मुताबिक 10 लाख रुपए राम मोहन साहू को देंगे। वहीं अगर बंटी साहू यदि हारते है तो राम मोहन साहू प्रकाश साहू को एक लाख रुपए 3 दिसंबर को देंगे।  
 
व्यापारियों के बीच शर्त वाले इस लेटर पैड में बकायदा राजस्व टिकट लगाकर दोनों ही पक्षों ने साइन भी किए हैं। इसके साथ ही तीन गवाहों के साइन भी कराए गए हैं। अब यह शर्त वाला लेटर पैड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मतदान से पहले मोदी और वसुंधरा एक मंच पर, सियासी गलियारों में शुरू अटकलें