सिंधिया के गढ़ में अमित शाह BJP कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र, भोपाल से जारी करेंगे सरकार का रिपोर्ट कार्ड, दिखाएंगे चुनावी रथ को हरी झंडी

विकास सिंह
शनिवार, 19 अगस्त 2023 (16:02 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए गृहमंत्री अमित शाह रविवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे है। गृहमंत्री  अमित शाह रविवार को भोपाल में प्रदेश भाजपा सरकार रिपोर्ट कार्ड पेश करने के साथ शिवराज सरकार के 20 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों और गरीब कल्याण की योजनाओं के बारे में विस्तार से बात करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री ग्वालियर में भाजपा की वृहद प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित करेंगे।

ग्वालियर में होने जा रही वृहद् भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के जरिए भाजपा अपने  सबसे कमजोर गढ़ ग्वालियर-चंबल को मजबूत करने की रणनीति में जुटी हुई है। चुनाव की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण कार्यसमिति की बैठक में 1800 से अधिक पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे। 20 अगस्त को ग्वालियर के अटल सभागार में वृहद कार्यसमिति की बैठक में गृहमंत्री अमित  शाह प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र देंगे। यह पहला मौका होगा जब भाजपा के चुनावी चाणक्य माने जाने वाले अमित शाह पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे। माना जा रहा है कि चुनाव से ठीक पहले ग्वालियर में होने जा रही कार्यसमिति की बैठक में अमित शाह पार्टी को जीत का मंत्र देने के साथ गुटबाजी को खत्म करने के लिए दो टूक नसीहत देंगे।

भोपाल में जारी होगा रिपोर्ट कार्ड-विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले गृहमंत्री अमित शाह रविवार को भोपाल में प्रदेश सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। माना जा  रहा है कि गृहमंत्री प्रदेश में भाजपा शासनकाल में लाई गई गरीब कल्याण और जनकल्याणकारी   योजनाओं के बारे में विस्तार से ब्यौरा रखेंगे। भाजपा प्रदेश वीडी शर्मा ने गृहमंत्री के दौरे को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण के मिशन को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकारें काम कर रही है। केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं ने गरीबों के जीवन बदलने का काम किया है।

मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के 15 माह को छोड़कर पिछले 20 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विकास और गरीबों का जीवन बदलने का काम किया है। सरकार की योजनाओं से आम व्यक्ति लाभान्वित हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार के 20 वर्षों में जो काम हुए हैं,उन कामों पर केन्द्रित गरीब कल्याण रिपोर्ट कार्ड को गृहमंत्री  अमित शाह 20 अगस्त को भोपाल में जनता के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही गृहमंत्री विकास और गरीब कल्याण को लेकर प्रत्येक विधानसभा में पहुंचने वाले प्रचार रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सैम पित्रोदा को फिर मिली बड़ी जिम्‍मेदारी, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का प्रमुख बनाया

क्या जय फिलिस्तीन कहने पर जा सकती है ओवैसी की लोकसभा सदस्यता?

Rahul Gandhi salary: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की कितनी होगी सैलरी, कितनी होगी ताकत

भारत और अफगानिस्तान के बीच फाइनल की दुआ कर रहे हैं अफगान शरणार्थी

Liquor Policy Case : 3 दिन की CBI रिमांड पर रहेंगे अरविंद केजरीवाल, विशेष अदालत ने सुनाया फैसला

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

अगला लेख
More