राजनाथ की ललकार, नापाक हरकत करने वालों को भारत इस या उस पार कर सकता है खत्म

Webdunia
शनिवार, 4 नवंबर 2023 (16:13 IST)
Rajnath Singh's challenge: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शनिवार को कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी नापाक हरकत को अंजाम देने की कोशिश करता है तो भारत उसे सीमा के इस पार और जरूरत पड़ने पर उस पार भी खत्म कर सकता है। सिंह, भिंड जिले की गोहद विधानसभा सीट (Gohad assembly seat) के अंतर्गत खनेता गांव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार लाल सिंह आर्य के लिए प्रचार करते हुए एक रैली को संबोधित कर रहे थे।
 
मंत्री ने कहा कि भारत का गौरव पूरे विश्व में बढ़ रहा है। कांग्रेस के शासनकाल में विदेशों में लोग कहते थे कि भारत कमजोर देश है। दुनिया हमारी बातों को बहुत गंभीरता से नहीं लेती थी। उन्होंने कहा कि अब स्थिति बदल गई है और अगर भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर कुछ कहता है तो दुनिया कान खोलकर सुनती है।
 
उन्होंने कहा कि अब आपका भारत कोई कमजोर देश नहीं है। दुनिया की कोई भी ताकत भारत को धमकी देने की हिम्मत नहीं कर सकती। सिंह ने कहा कि अगर कोई किसी नापाक हरकत को अंजाम देने की कोशिश करता है तो भारत उन्हें सीमा के इस तरफ खत्म कर सकता है और जरूरत पड़ने पर सीमा के दूसरी तरफ भी उन पर हमला कर सकता है।
 
भिंड जिले में हर 5 परिवार में से 1 व्यक्ति सेना में: उन्होंने कहा कि भिंड जिले में हर 5 परिवार में से 1 व्यक्ति सेना में है। उन्होंने कहा कि वे ऐसे परिवारों का अभिनंदन करना चाहते हैं। रक्षामंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश पहले बीमारू राज्य था लेकिन देश के लोग अब कह रहे हैं कि अगर विकास देखना है तो मध्यप्रदेश जाना होगा। उन्होंने कहा कि यह देश का सबसे स्वच्छ राज्य है।
 
मंत्री ने कहा कि 2001-02 में मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति आय केवल 11,718 रुपए थी और अब 2023 में यह 10 गुना बढ़कर 1.40 लाख रुपए से अधिक हो गई है। उन्होंने दावा किया कि मध्यप्रदेश की विकास दर भारत के औसत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) से अधिक है।
 
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश एकमात्र राज्य है, जहां सरकार किसानों को 'प्रधानमंत्री सम्मान निधि' के तहत वितरित की जाने वाली समान राशि के अलावा अपने खजाने से प्रतिवर्ष 6,000 रुपए देती है। सिंह आज भिंड जिले में 2 और रैलियों को संबोधित करेंगे। मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने बढ़ा दिया सियासी पारा, हाथरस, गुजरात और अब मणिपुर की बारी

रेलवे ने कहा कि राहुल गांधी ने की बाहरी ट्रेन चालकों से मुलाकात, रेल यूनियनों ने दिया यह जवाब...

हाथरस हादसे की जांच में दोषी मिलने पर बाबा पर होगी कार्रवाई, योगी सरकार के मंत्री की दो टूक

भैंस ने खुद सुलझा दिया विवाद, अपने मालिक को देख कुछ ऐसा किया कि पुलिस भी दंग रह गई

पहाड़ों पर बारिश का कहर, अल्मोड़ा में ताश के पत्तों की तरह ढह गया पुल

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

अगला लेख
More