किरण बेदी ने लौटाया अतिरिक्त धन

Webdunia
बुधवार, 2 नवंबर 2011 (18:29 IST)
मेजबानों से हवाई किराए की अधिक वसूली के नैतिक विवाद में फंसी सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी की ओर से एक स्थानीय बौद्धिक संगठन को 16346 रुपए लौटा दिए गए हैं।

यह वह अतिरिक्त रकम है, जो विमान के महंगे ‘बिजनेस क्लास’ में सफर के नाम पर संगठन से करीब ढाई साल पहले वसूली गई थी, जबकि टीम अन्ना हजारे की प्रमुख सदस्य ने अपेक्षाकृत सस्ते ‘इकोनॉमी क्लास’ में हवाई यात्रा की थी।

बौद्धिक संगठन अभ्यास मंडल के अध्यक्ष शिवाजी मोहिते ने बुधवार को बताया कि हमें किरण के गैर सरकारी संगठन इंडिया विजन फाउंडेशन की ओर से हवाई किराए के अंतर की रकम के रूप में 16346 रुपए का चेक मिल गया है। हमने उन्हें इसकी रसीद भी भेज दी है। मोहिते ने बताया कि किरण को स्थानीय बौद्धिक संगठन की ओर से आयोजित व्याख्यान माला में शामिल होने के लिए 13 मई 2009 को यहां बुलाया गया था।

उन्होंने बताया कि अभ्यास मंडल ने किरण के कहने पर ‘बिजनेस क्लास’ के हवाई किराए के रूप में इंडिया विजन फाउंडेशन के नाम 38871 रुपये का चेक जारी किया था। यह रकम उनके दिल्ली से इंदौर आने-जाने के किराए के तौर पर अदा की गई थी।

मोहिते ने बताया कि जब उनके संगठन को किरण के हवाई किराया विवाद के बारे में पता चला तो देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी के कार्यालय को ई-मेल किया गया।

उन्होंने बताया कि हमने इस ई-मेल के जरिए नैतिकता के तकाजे के तहत वह धन वापस करने की गुजारिश की, जो किरण ने बिजनेस क्लास का किराया लेने के बाद इकोनॉमी क्लास में हवाई सफर करके बचाया था। हवाई किराया विवाद के संबंध में किरण ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर 24 अक्टूबर को लिखा था कि इंडिया विजन फाउंडेशन के न्यासियों ने उनके यात्रा एजेंट को निर्देशित किया है कि वह ‘बाकी का धन’ आयोजकों को फौरन लौटाए। (भाषा)

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

फूलपुर में भाषण नहीं दे सके राहुल और अखिलेश, जानिए क्या है वजह

निरहुआ के समर्थन में सभा, CM योगी ने आजमगढ़ से किया वादा

Live : दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, केजरीवाल के घर से CCTV DVR जब्त