द्वितीय अंतरराष्ट्रीय नदी महोत्सव 21 मार्च से

Webdunia
सोमवार, 8 मार्च 2010 (17:17 IST)
नर्मदा समग्र संस्था द्वारा द्वितीय अंतरराष्ट्रीय नदी महोत्सव आगामी 21 से 23 मार्च तक मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में नर्मदा नदी के तट बांद्राभान में आयोजित किया जाएगा।

नर्मदा समग्र के सचिव और सांसद अनिल माधव दवे ने कल बताया कि अंतरराष्ट्रीय नदी महोत्सव 'नदी और प्रदूषण' विषय पर आयोजित किया जाएगा। इसमें देश और विदेश के 600 से अधिक पर्यावरणविद, सामाजिक कार्यकर्ता, अर्थशास्त्री, कृषि वैज्ञानिक, चिकित्सक, शिक्षक और विद्यार्थी शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि करीब दो वर्ष पहले इसी स्थान पर 'जल स्तर को बढ़ाने और प्रदूषण के स्तर को कम करने' के विषय पर प्रथम अंतर्राष्ट्रीय नदी महोत्सव आयोजित किया गया था।

उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में नदियों में प्रदूषण के कारणों और इसके सभी आयामों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा। साथ ही विभिन्न सत्रों में कृषि, उद्योग, संस्कृति, जंगल और जैव विविधता पर प्रदूषण के दुष्प्रभावों एवं उसके पारस्परिक संबंध को स्पष्ट किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि महोत्सव की तैयारियाँ प्रारंभ हो गई है। महोत्सव में भाग लेने वाले देश और विदेश के सभी प्रतिभागी आयोजन स्थल नर्मदा एवं तवा नदी के संगम स्थल बांद्राभान में ही ठहरेंगे।

दवे ने कहा कि इस महोत्सव का मुख्य उदेश्य समाज के सभी वर्गो में नर्मदा नदी के प्रति जनचेतना जागृत करना है। उन्होंने कहा कि नर्मदा को प्रदूषण से बचाने के लिए राज्य सरकारों के साथ साथ स्थानीय निकायों, किसानों, उद्योगपतियों और आम नागरिकों को प्रयास करने होंगे।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि किसी नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित कर देने से उसका संरक्षण होना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित करने के बाद भी उसकी वर्तमान दशा को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश में जल नीति के अभाव के कारण नदियों का पानी प्रदूषित हो रहा है। (वार्ता)

Show comments

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता तो कौन होगा PM, अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब

Jammu-Kashmir : जम्मू में प्रचंड गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 5 से 15 घंटों की बिजली कटौती निकाल रही है जान

अनचाही कॉल्स रोकने के लिए सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

Swati Maliwal case : स्वाति मालीवाल मामले पर पहली बार अरविंद केजरीवाल का बयान, जानिए क्या बोले

मांएं क्‍यों कर रहीं हत्‍याएं, अब नागपुर में मां ने की 3 साल की बेटी की हत्‍या, शव सड़क पर लेकर घूमती रही

मेक्‍सिको में गिरा स्टेज, भगदड़ में कुचल गए 9 लोग, खौफनाक वीडियो हुआ वायरल

Pune Porsche Accident: दो इंजीनियरों को कुचलने वाले रईसजादे के दादा का क्‍या है छोटा राजन कनेक्‍शन?

हेलीकॉप्टर में तेजस्वी यादव की केक पार्टी, 200 जनसभाएं करने पर मुकेश सहनी ने दिया सरप्राइज

नंदीग्राम में महिला भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, 7 कार्यकर्ता घायल

ग़ाज़ा: रफ़ाह में राहत कार्य बुरी तरह प्रभावित, खुले स्थानों पर सो रहे बच्‍चे