महिदपुर-तराना तहसीलें सूखाग्रस्त घोषित

Webdunia
गुरुवार, 16 जुलाई 2009 (11:52 IST)
उज्जैन जिले की महिदपुर और तराना तहसीलों को इस साल सूखा प्रभावित घोषित किया गया है। आवश्यक होने पर वहाँ राहत कार्य भी प्रारंभ किए जाएँगे।

विधानसभा में यह जानकारी राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा ने कांग्रेस विधायक डॉ.कल्पना परुलेकर के सवाल के जवाब में दी। डॉ. परुलेकर जानना चाहती थीं कि इस साल प्रदेश में 139 तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है, लेकिन कम बारिश और कम आनावारी के बावजूद महिदपुर और तराना तहसील को इसमें शामिल नहीं किया गया।

जवाब में मंत्री ने कहा कि दोनों तहसीलों को सूखा प्रभावित मान लिया गया है। वहाँ नरेगा के तहत विकास कार्य भी चल रहे हैं। विधायक प्रस्ताव देंगी तो अन्य योजनाओं के तहत भी विकास कार्य प्रारंभ कर दिए जाएँगे। प्रश्नकाल के दौरान डॉ. परुलेकर और आसंदी के बीच नोक-झोंक भी हुई। अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी ने विधायक के तेवरों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आपका तो जबर्दस्त टेरर है। प्रश्न पूछने से ही काम हो जाता है।

अध्यक्ष ने यह टिप्पणी तब की जब डॉ. परुलेकर मंत्री द्वारा महिदपुर और तराना तहसील को सूखाग्रस्त घोषित करने के बाद भी उसे सूखा प्रभावित मानने और फसल बीमे के भुगतान की माँग पर अड़ी रहीं।

ये तो फिक्सिंग है : प्रश्नकाल में एक ही जिले के मंत्री और विधायक में हुए सवाल-जवाब और संतुष्टि पर आसंदी ने कटाक्ष किया कि जरूर कोई फिक्सिंग है। मामला इंदौर जिले में आँगनवाड़ियाँ खोले जाने का था। सवाल था कांग्रेस के तुलसीराम सिलावट का।

उन्होंने पहले तो नई आँगनवाड़ियाँ खोलने के लिए मंत्री को धन्यवाद दिया। बाद में सवाल पूछा। जवाब उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिया। उन्होंने बताया कि इंदौर जिले में कुल 1415 आँगनवाड़ियाँ हैं। 167 नए आँगनवाड़ी तथा 45 नए उप-आँगनवाड़ी केंद्र खोले जाएँगे। भवनों के लिए 13वें वित्त आयोग से अलग से बजट माँगा है। इस सद्भावनापूर्ण सवाल-जवाब पर आसंदी ने कहा कि लगता है कोई फिक्सिंग है।

Show comments

जरूर पढ़ें

पाकिस्तान की राजनीतिक व्यवस्था को निगल रहा आतंकवाद का कैंसर : जयशंकर

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की कार पर हमला, चुनाव प्रचार के दौरान फेंके पत्थर

भारतीय वाहन उद्योग होगा दुनिया में नंबर 1, नितिन गडकरी ने की भविष्‍यवाणी

राहुल गांधी का मोहन भागवत पर बड़ा हमला, गांधी और अंबेडकर को लेकर कही यह बात

महाकुंभ में नागा, अघोरी और कल्पवासियों की दुनिया करीब से देखने के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू, जानिए पूरी प्रक्रिया

सभी देखें

नवीनतम

हमास से फिर नाराज हुए नेतन्याहू, बताया कब तक प्रभावी नहीं होगा सीजफायर?

जबलपुर में दर्दनाक हादसा, होर्डिग से गिरी रॉड बुजुर्ग की गर्दन में घुसी, मौत

उत्तरायणी मेले में थूक लगाकर बना रहे थे रोटियां, वीडियो वायरल, 2 गिरफ्तार

LIVE: 2025 में पहली बार पीएम मोदी ने की मन की बात, जानिए महाकुंभ पर क्या कहा?

मन की बात में महाकुंभ पर क्या बोले पीएम मोदी?