शिव के दरबार में 22 गण

14 कैबिनेट और 8 राज्यमंत्रियों ने ली शपथ

Webdunia
शनिवार, 20 दिसंबर 2008 (22:35 IST)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने यहाँ अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए 22 मंत्रियों को शामिल किया, जिनमें 14 कैबिनेट और 8 राज्यमंत्री हैं।

राजभवन में आयोजित एक भव्य समारोह में राज्यपाल डॉ. बलराम जाखड़ ने इन मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। सभी मंत्रियों ने हिन्दी में शपथ-ग्रहण की। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 12 दिसंबर को शपथ लिए जाने के बाद यह उनके मंत्रिमंडल का पहला विस्तार है।

कैबिनेट मंत्री के रूप में जिन मंत्रियों को शपथ दिलाई गई, उनमें बाबूलाल गौर, राघवजी, जयंत मलैया, अनूप मिश्रा, जगदीश देवड़ा, गोपाल भार्गव, कैलाश विजयवर्गीय, लक्ष्मीकांत शर्मा, नागेन्द्रसिंह, अर्चना चिटनीस, जगन्नाथसिंह, रामकृष्ण कुसमारिया, गौरी शंकर बिसेन तथा तुकोजीराव पवार शामिल हैं।

राज्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने वालों में करणसिंह वर्मा, पारस जैन, नारायण कुशवाह, रंजना बघेल, राजेन्द्र शुक्ला, कन्हैयालाल अग्रवाल, हरिशंकर खटीक तथा देवीसिंह सैयाम हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और उनकी पत्नी साधनासिंह के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अनंत कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा, अनिल दवे, सत्यनारायण जटिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी सहित बड़ी संख्या में विधायक व सांसद मौजूद थे।

राज्य मंत्रिमंडल में आज जिन लोगों को शामिल किया गया है, उनमें सांसद रामकृष्ण कुसमरिया, गौरीशंकर बिसेन (कैबिनेट) तथा देवीसिंह सैयाम, कन्हैयालाल अग्रवाल और हरिशंकर खटीक को पहली बार राज्य मंत्री के रूप में मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।

इसके अलावा पूर्व में मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री के रूप में रहे तुकोजीराव पवार, नागेन्द्रसिंह और जगदीश देवड़ा को पदोन्नत करते हुए कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।

जिन महत्वपूर्ण मंत्रियों को मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिल पाया, उनमें कमल पटेल, विजय शाह नरोत्तम मिश्रा तथा हरेन्द्र जीतसिंह बब्बू आदि शामिल हैं।

मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने को लेकर सिवनी मालवा से विधायक बने सांसद सरताजसिंह समर्थकों ने भाजपा कार्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया, वहीं मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने की खबर पाकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई आज नाराज होकर दोपहर बाद ही जबलपुर के लिए रवाना हो गए।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शपथ-ग्रहण समारोह के बाद कहा मंत्रिमंडल के सदस्यों के विभागों की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी।

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता तो कौन होगा PM, अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब

Jammu-Kashmir : जम्मू में प्रचंड गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 5 से 15 घंटों की बिजली कटौती निकाल रही है जान

अनचाही कॉल्स रोकने के लिए सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

Mercedes-Benz S 63 E Performance और Maybach GLS 600 इंडियन मार्केट में लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

Realme GT 6T 5G मचा देगा तूफान, 5500mAh की बैटरी के साथ धांसू फीचर्स