जबलपुर संभाग में भाजपा को झटका

14 सीटों का नुकसान हुआ

Webdunia
बुधवार, 10 दिसंबर 2008 (12:06 IST)
मध्यप्रदेश की सियासत में अहम भूमिका निभाने वाले प्रदेश के महाकोशल अंचल के जबलपुर संभाग में इस बार विधानसभा चुनाव के परिणामों से भाजपा को झटका लगा है।

संभाग में कांग्रेस ने अपनी पिछली स्थिति में सुधार करते हुए 11 सीटों का इजाफा करते हुए 16 सीटें जीती हैं तो भाजपा को 14 सीटों का नुकसान होने से उसने 22 सीटें ही हासिल कीं।

परिसीमन के बाद संभाग में कुल सीटों की संख्या 45 से घटकर 38 रह गई है। 2003 के विधानसभा चुनाव में संभाग में कुल 45 सीटें थीं, जिसमें से भाजपा ने 36 और कांग्रेस ने 5 सीटें जीती थीं, लेकिन परिसीमन में जबलपुर जिले में एक, बालाघाट में तीन, डिंडोरी में एक और सिवनी में दो सीटें विलोपित होने से कुल 7 सीटें कम हो गईं।

पिछले चुनाव में तीन सीटें जीतकर तीसरी शक्ति के रूप में उभरी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का इस बार सूपड़ा साफ होने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की भारतीय जनशक्ति पार्टी तथा समाजवादी पार्टी को भी मतदाताओं ने नकार दिया। वर्ष 2003 के चुनाव में जद (यू) एवं सपा ने संभाग में एक-एक सीट जीती थीं।

इस चुनाव में भाजपा को कटनी जिले में 2, जबलपुर जिले में 7, मंडला में 2, बालाघाट में 4, सिवनी में 3 और छिंदवाड़ा में 4 सीटें मिली हैं, वहीं कांग्रेस ने कटनी जिले में 2, जबलपुर में 1, डिंडोरी में 2, मंडला में 1, बालाघाट में 2, सिवनी में 1, नरसिंहपुर में 4 तथा छिंदवाड़ा में 3 सीटें जीती हैं।

संभाग के नरसिंहपुर एवं डिंडोरी जिले में भाजपा को करारा झटका लगा है। दोनों जिलों की कुल 6 सीटों में से भाजपा 1 भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई जबकि गत चुनाव में भाजपा ने इन दोनों जिले की सभी तथा मंडला जिले की भी तीनों सीटों पर कब्जा किया था।

गत चुनाव में छिंदवाड़ा जिले की 7 में से 6, जबलपुर जिले की 9 में से 8, बालाघाट जिले की 9 में से 6, सिवनी जिले की 6 में से 4 तथा कटनी जिले की 4 में से 2 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी।

वहीं कांग्रेस पार्टी को कटनी की एक, जबलपुर की एक, बालाघाट की दो एवं सिवनी जिले की एक सीट पर जीत मिली थी जबकि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को छिंदवाड़ा, बालाघाट एवं सिवनी की एक-एक सीट पर तथा जनता दल (यूनाइटेड) को कटनी की एक सीट जीतने में सफलता मिली थी।

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

Adani Group को लेकर AAP नेता संजय सिंह ने किया यह दावा...

दिल्ली में दिखी छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की झलक, सशक्त भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका

अब Delhi-NCR में भी बिकेंगे नंदिनी के ये उत्‍पाद

LIVE: अडाणी को बड़ा झटका, केन्या ने रद्द किया 700 मिलियन डॉलर का करार

Manipur Violence : मणिपुर के हालात को लेकर कांग्रेस ने किया यह दावा