दिवंगत मंत्रियों की पत्नियाँ चुनावी रण में

एक को मिली जीत, दूजी को मात

Webdunia
मंगलवार, 9 दिसंबर 2008 (12:38 IST)
हालिया चुनाव में इंदौर से विधायक बनने की चाह रखने वाले 85 नए-पुराने उम्मीदवारों में मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार के दो दिवंगत मंत्रियों की पत्नियाँ भी शामिल थीं।

दोनों महिलाएँ घर की देहरी लाँघ पहली बार चुनावी रण में उतरीं और प्रचार के दौरान अपने-अपने दिवंगत पति की तस्वीर सामने रखकर वोट माँगे। लिहाजा चुनावी जानकारों का मानना है कि इन्हें बड़ी उम्मीद सहानुभूति लहर से ही थी।

लेकिन चुनाव परिणाम ने साफ कर दिया कि इंदौर की सियासी फिजा में सहानुभूति लहर हर जगह एक जैसी नहीं बहती। नतीजतन इनमें से एक को मतदाताओं ने सिर-आँखों पर बैठाकर विधानसभा पहुँचाया तो दूसरी को चुनाव में हार का मुँह देखना पड़ा।

इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक चार से भारी जनमत के साथ चुनाव जीतने वाली मालिनी गौड़ प्रदेश के दिवंगत शिक्षामंत्री लक्ष्मणसिंह गौड़ की पत्नी हैं। गौड़ की इस साल सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

उधर साँवेर सीट पर कांग्रेस विधायक तुलसी सिलावट को चुनाव में भाजपा की ओर से चुनौती देने वाली निशा सोनकर कोई और नहीं बल्कि प्रदेश सरकार के दिवंगत वन राज्यमंत्री प्रकाश सोनकर की पत्नी हैं। सोनकर की वर्ष 2007 में दिल के दौरे से मौत हो गई थी।

गौड़ और सोनकर की अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में तूती बोलती थी, लेकिन जब भाजपा के दोनों मंत्रियों की मौत के बाद इनकी पत्नियाँ मतदाताओं के बीच पहुँचीं तो मतदाताओं पर इनका असर एक जैसा नहीं रहा। चुनावी नतीजे इस बात की तस्दीक करते हैं।

मालिनी ने इंदौर चार से न केवल कांग्रेस उम्मीदवार गोविंद मंघानी को करीब 28 हजार वोट से हराया, बल्कि इस बार के चुनाव में यहाँ की इकलौती महिला विधायक बनने का गौरव भी प्राप्त किया।

उधर निशा को सहानुभूति लहर का फायदा नहीं मिला। उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी सिलावट ने 3437 मतों से मात दी।

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

उत्तर प्रदेश में गूगल मैप ने ले ली 3 लोगों की जान, जानिए कैसे हो गया हादसा?

ठंड दिखाने वाली है अपने तीखे तेवर, दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट, दिल्‍ली NCR में आई प्रदूषण में गिरावट

LIVE: संभल में हिंसा के दौरान 4 की मौत, कैसे रातोरात दफना दी गईं लाशें

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश