मतगणना की होगी निगरानी

Webdunia
बुधवार, 3 दिसंबर 2008 (16:11 IST)
मतगणना के लिए इस बार हर टेबल पर माइक्रो ऑब्जर्वर निगाह रखेंगे। माइक्रो ऑब्जर्वर केंद्र उपक्रम के कर्मचारियों को बनाया गया है इन्हें विशेष अधिकारी का दर्जा आयोग ने दिया है। माइक्रो ऑब्जर्वर अपना अलग गणना-पत्र तैयार करेंगे। इसके अलावा किसी कर्मचारी की ड्यूटी कौन-सी टेबल पर रहेगी इसकी जानकारी उन्हें मतगणना शुरू होने के दो घंटे पहले दी जाएगी। मतगणना 118 टेबलों पर होगी।

155 चक्रों में होगी गिनती : 9 विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती 155 चक्रों में होगी। इसके लिए 9 कक्षों में 118 टेबलें लगाई गई हैं। मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा और परिणाम दोपहर तक आने लगेंगे। सबसे कम चक्र राऊ विधानसभा के हैं, इसलिए उसका परिणाम पहले आने की संभावना है। देपालपुर और साँवेर में अधिक चक्रों में मतगणना होगी।

ऐसे तय होते हैं मतगणना के चक्र : किस विधानसभा की गणना कितने चक्रों में होगी यह क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर उपयोग में लाई गई मशीन और मतगणना टेबलों पर निर्भर करता है। उदाहरण के लिए किसी विधानसभा में मतदान के दिन 210 ईवीएम उपयोग में लाई गई हैं और उस विधानसभा के लिए मतगणना में 14 टेबलें तय की गई हैं तो उसकी गिनती 15 चक्रों में होगी। हर चक्र में 14-14 मशीनों की गिनती होगी। यह क्रम जितनी बार होता है वे चक्र कहलाते हैं।

सुबह पाँच बजे तय होगी ड्यूटी : मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होनी है, लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी को 8 दिसंबर को सुबह 5 बजे नेहरू स्टेडियम पर उपस्थित रहना होगा। वे जल्दी जाकर यह निर्धारित करेंगे कि किस कर्मचारी की ड्यूटी कौन-सी टेबल पर लगाई जाएगी। इसकी जानकारी कर्मचारियों को मतगणना के दो घंटे पहले ही मिल पाएगी। मतगणना दल प्रभारी डॉ. गौतमसिंह ने बताया कि प्रत्येक टेबल पर नियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर और गणना पर्यवेक्षक द्वारा तैयार गणना-पत्रकों के मिलान के बाद ही चक्रवार गणना को अंतिम रूप दिया जाएगा।

ऑब्जर्वर मतगणना से संबंधित जानकारी सीधे आयोग के पर्यवेक्षक को भेजेंगे। कर्मचारियों को अंतिम प्रशिक्षण 6 दिसंबर को दिया जाएगा। मंगलवार को कर्मचरियों को कलेक्टर सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा सुबह कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव व एसपी संजीव शमी ने मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। मतगणनाकर्मियों व एजेंटों के प्रवेश के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है।

पहले की जाएगी डाक मतपत्रों की गिनती : मतगणना में सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। निर्वाचन सुपरवाइजर सुरेश यादव ने बताया कि सैनिकों द्वारा पोस्ट से भेजे गए मतपत्रों को मतगणना शुरू होने से पहले तक लिया जाएगा। उस दिन आने वाले डाकपत्रों को मतगणना स्थल तक लाने के लिए डाक विभाग के दो कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। (नईदुनिया)

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

हिमाचल के राज्यपाल बोले- धार्मिक स्थलों को पिकनिक स्‍पॉट नहीं समझा जाए

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

LIVE: दिल्ली में केजरीवाल ने लांच किया रेवड़ी पर चर्चा कैंपेन

महाराष्‍ट्र में किसे मिलेगा VBA का समर्थन, प्रकाश आंबेडकर ने बताया